Jaipur News: परोपकार और त्याग की मूर्ति महर्षि दधीचि की दानशीलता को चिरस्थाई बनाए रखने के लिए छोटी काशी जयपुर में आज महर्षि दधीचि भवन का शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया, जिसमें देश के जाने माने संत महात्मा शामिल होंगे.
Trending Photos
Rajasthan News: छोटी काशी जयपुर में आज महर्षि दधीचि भवन का शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया है. भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णु दत्त दाधीच ने बताया मानसरोवर जयपुर में आध्यात्मिक और सामाजिक विभूतियों के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित होगा. परोपकार और त्याग की मूर्ति महर्षि दधीचि की दानशीलता को चिरस्थाई बनाए रखने हेतु जयपुर में ''महर्षि दधीचि भवनम्'' का शिलान्यास होगा. त्यागमूर्ति महर्षि दधीचि की स्मृति को चिरस्थाई रखने एवं आमजन को देह दान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में समाज की विशिष्ट विभूतियों को भी सम्मानित किया जाएगा.
सांसद रामचरण बोहरा होंगे विशिष्ट अतिथि
श्री दाधीच समाज सेवा समिति ट्रस्ट एवं श्री दाधीच समाज सेवा समिति जयपुर महानगर के तत्वावधान में हो रहे समारोह में श्री सद्गुरु धाम, बरुमाल धर्मपुर वलसाड, गुजरात के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री विद्यानंद सरस्वती जी महाराज, कैलाश मठ भक्तीधाम पंचवटी नासिक के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री संविदानंद सरस्वती जी महाराज और महामंडलेश्वर स्वामी श्री शंकरानंद सरस्वती जी श्री ज्ञानेश्वर मठ मुम्बई सहित अनेक आध्यात्मिक विभूतियां शामिल होंगी. विष्णुदत्त दाधीच ने बताया कि त्रिनेत्र गणपति, रणथंभौर के महंत संजय दाधीच और सालासर बालाजी से महावीर प्रसाद पुजारी दाधीच सहित अनेक संत और महंत भी सम्मिलित होंगे. वहीं, सांसद रामचरण बोहरा विशिष्ट आमंत्रित अतिथि होंगे.
22 फरवरी को होगा शिलान्यास समारोह
दाधीच ने बताया कि शिलान्यास यज्ञाचार्य पंडित उमाशंकर शास्त्री, पंडित सत्यनारायण शास्त्री के सानिध्य में वैदिक विद्वानों द्वारा संपन्न करवाया जाएगा. वेदों का अध्ययन कर रहे 21 वटुकों द्वारा शुक्ल-यजुर्वेद के मंत्रों का पारायण होगा. उन्होंने बताया कि इस भवन की भूमि आवंटन करवाने के प्रयासों में वी के दाधीच का महत्वपूर्ण सहयोग रहा. पुरातन वैदिक शिक्षा को सुरक्षित रखने के लिए विशिष्ट अध्ययन केंद्र बनाया जाएगा. साथ ही छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी. भवन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सभागार का भी निर्माण होगा. यह दधीचि भवन भूतल सहित चार मंजिला होगा, जिसमें अतिथि निवास की सुविधा के साथ ही 5 सौ लोगों की क्षमता का अत्याधुनिक ऑडिटोरियम का निर्माण भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- संगम चौराहे पर पलटा बिजली तारों से भरा ट्रेलर, मौजूद लोगों ने बचाई चालक की जान