कांग्रेस की गौरव यात्रा का किशनगंज में समापन, मंत्री प्रमोद जैन भाया ने लिया भाग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1304889

कांग्रेस की गौरव यात्रा का किशनगंज में समापन, मंत्री प्रमोद जैन भाया ने लिया भाग

गौरव यात्रा किशनगंज के तेजाजी के डंडे पर पहुंचने के बाद सभा को संबोधित करते हुए प्रमोद जैन भाया ने कहा कि गौरव यात्रा का पूरे जिले में लोगों द्वारा उत्साह के साथ स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए कांग्रेस के कई नेताओं ने बलिदान दिया है.

कांग्रेस की गौरव यात्रा का किशनगंज में समापन, मंत्री प्रमोद जैन भाया ने लिया भाग

Kishanganj: बारां में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अंतर्गत कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही गौरव यात्रा का किशनगंज में सोमवार शाम को समापन हो गया.

कांग्रेस की गौरव यात्रा सोमवार शाम को 7 बजे करीब किशनगंज पहुंची, जहां पर यात्रा का कई जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.

यह भी पढे़ं- पानी की टंकी-दलित छात्र की मौत, कैसे गरमाई सियासत, पढ़ें जालोर से ग्राउंड रिपोर्ट

गौरव यात्रा किशनगंज के तेजाजी के डंडे पर पहुंचने के बाद सभा को संबोधित करते हुए प्रमोद जैन भाया ने कहा कि गौरव यात्रा का पूरे जिले में लोगों द्वारा उत्साह के साथ स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए कांग्रेस के कई नेताओं ने बलिदान दिया है.

बालक की हुई निर्मम हत्या पर भाया का रिएक्शन
देश के विकास में कांग्रेस की बड़ी भूमिका रही है, इसके लिए स्वर्गीय इंदिरा गांधी, स्वर्गीय राजीव गांधी ने बलिदान दिया है. उनसे जालोर में एक बालक की हुई निर्मम हत्या की घटना के बारे में पूछने पर प्रमोद जैन भाया ने घटना की भर्त्सना कर कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि इस तरह की घटनाएं हमारे लिए बहुत ही निंदनीय है और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है.

समापन में कार्यक्रम में मंत्री प्रमोद जैन भाया, गौरव यात्रा के प्रभारी उमाशंकर शर्मा, बारां जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया, बारा अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल, विधायक किशनगंज निर्मला सहरिया, जिला अध्यक्ष कांग्रेस रामचरण मीणा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

Reporter- Ram Mehta

बारां की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- जालोर की घटना पर राजेन्द्र राठौड़ ने कहा- आवाज को लाठी के दम पर जबरन कुचला जा रहा

यह भी पढे़ं- Jalore Dalit Student Death: ग्रामीणों ने की पत्थरबाजी, पुलिस ने किया हल्के बल का प्रयोग

Trending news