Balotra News: फैक्ट्रियों से आ रहे दूषित पानी से परेशान किसानों ने शुरू किया महापड़ाव, विधायक ने की ये ममांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2410730

Balotra News: फैक्ट्रियों से आ रहे दूषित पानी से परेशान किसानों ने शुरू किया महापड़ाव, विधायक ने की ये ममांग

बालोतरा जिले के डोली अराबा सहित कई गांवों में जोधपुर व पाली के औद्योगिक इकाइयों के रासायनिक पानी से परेशान किसानों ने अब महापड़ाव डाल कर मुक्ति संग्राम आंदोलन का आगाज़ किया है.

Balotra News: फैक्ट्रियों से आ रहे दूषित पानी से परेशान किसानों ने शुरू किया महापड़ाव, विधायक ने की ये ममांग

Balotra News: बालोतरा जिले के डोली अराबा सहित कई गांवों में जोधपुर व पाली के औद्योगिक इकाइयों के रासायनिक पानी से परेशान किसानों ने अब महापड़ाव डाल कर मुक्ति संग्राम आंदोलन का आगाज़ किया है. डोली टोल प्लाज़ा के पास किसानों ने महापड़ाव डाल कर दूषित पानी से मुक्ति के लिए किसानों ने सरकार से दो दो हाथ करने का अब ऐलान कर दिया है.

बायतु विधायक हरीश चौधरी ने भी किसानों के महापड़ाव में पहुंचकर अपना समर्थन दिया है. दरअसल पिछले 15 सालों से जोधपुर व पाली की औद्योगिक इकाइयां NGT व हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रासायनिक पानी को खुले में छोड़ा जा रहा है, जिसके बाद बालोतरा ज़िले के डोली अराबा सहित 2 दर्जन गाँव इस औद्योगिक इकाइयों के रासायनिक पानी से डूब गए हैं. और वन्य जीव व मवेशियों की आए दिन मौतें हो रही है.

ये भो पढ़ें- Dausa News: अर्घनग्न हालत में सड़क पर पड़ा मिला युवक का शव, शरीर पर थे चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस 

गांव में चारों ओर से भर रहा दूषित पानी
गांव को चारों ओर से पानी ने घेर लेने के बाद अब लोगों का जीना मुहाल हो गया है. कई बार जिला प्रशासन व राज्य सरकार को अवगत करवाने के बाद भी इस पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार में कोई क़दम नहीं उठाया है, जिससे परेशान होकर अब किसानों ने आंदोलन की राह पर चल पड़े हैं और डॉली टोल प्लाज़ा के पास में महापड़ाव डाल कर धरना प्रदर्शन शुरू किया है. बायतु विधायक हरीश चौधरी ने किसानों के महापड़ाव को समर्थन देते हुए कहा कि कमज़ोर राजनीति के कारण इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है और यह समस्या लगातार बढ़ती जा रही है.

ये भी पढ़ें- Baran News: नेशनल हाईवे 27 पर वाहन से ज्यादा मवेशियों का जमघट, आए दिन हो रहे हादसे में कई लोग गंवा चुके हैं जान

कब होगा समस्या का समाधान 
सरकार को जल्द ही इस समस्या के समाधान को लेकर उचित क़दम उठाने चाहिए और इस समस्या से निजात पाने के लिए किसानों को लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी इस दौरान पचपदरा के पूर्व विधायक मदन प्रजापत,पूर्व मंत्री गोपा राम मेघवाल सहित बड़ी संख्या में दूषित पानी से प्रभावित किसान व महिलाएं उपस्थित रही.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news