Hanuman Beniwal: हनुमान बेनीवाल की हुंकार रैली को लेकर राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस दोनों बड़े दल चिंतित हैं. आपको बता दें कि बाड़मेर के पचपदरा में आरएलपी ने बजरी की बढ़ी कीमतों को लेकर हुंकार रैली रखी थी. यह रैली शुक्रवार को आयोजित की गई थी. जिसमें काफी संख्या में लोग पहुंचे थे.
Trending Photos
Hanuman Beniwal, Barmer: हनुमान बेनीवाल ने बाड़मेर से भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ शुक्रवार को हल्ला बोला है. हुंकार रैली के माध्यम से बजरी माफियों पर निशाना साधा है. बजरी की कीमत कम करने को लेकर RLP द्वारा शुक्रवार को बालोतरा में महारैली का आयोजन किया गया था. महारैली में हजारों की संख्या में लोग उमड़े,
RLP सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल ने महारैली संबोधित करते हुए बीजेपी व कांग्रेस पर बजरी माफियाओं से सांठगांठ के आरोप लगाए. बेनीवाल ने बजरी के लीज धारक को खुली चेतावनी दी,ओर बजरी की कीमत कम करने की मांग की ,उन्होंने कहा कि रिफाइनरी में भी स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने स्थानीय जनप्रतिनिधि भी फेल नजर आ रहे हैं.
हनुमान बेनीवाल ने दोनों पार्टियों के नेताओं पर जमकर प्रहार किए. इस दौरान बजरी को लेकर पहले दौर की वार्ता में कोई आश्वासन नहीं मिलने पर जोधपुर कूच करने का आव्हान किया. लेकिन बेनीवाल कार्यकर्ताओं के साथ जोधपुर नही जाकर रेलवे स्टेशन की निकल गए.
हनुमान बेनीवाल की राजस्थान में चुनावी साल में इतनी बड़ी-बड़ी जनसभाओं से चिंता बढ़ती जा रही है. भाजपा और कांग्रेस की बेनीवाल और आरएलपी को रोकने की बरकस कोशिश रहेगी. अचानक निर्णय बदलने से प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए. कार्यकर्ता हजारों समर्थकों के साथ रेलवे ट्रेक पर बैठ गए,
बाद प्रशासनिक अधिकारियों की समझाईस के बाद दूसरे दौर की वार्ता केलिए भगतसिंह सभा स्थल की ओर रवाना हुए. जहां करीब आधा घंटे इंतजार के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकलने के बाद सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ जोधपुर के लिए रवाना हुए जन्हा उन्होंने मुख्यमंत्री के जोधपुर आवास के घेराव की चेतावनी दी.