Barmer News Today: राजस्थान में बाड़मेर जिले में तेल उत्खनन क्षेत्र में काम कर रही केयर्न वेदांता कंपनी ने तेल उत्खनन क्षेत्र के आसपास के किसानों के लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है. इससे किसानों के कृषि ट्यूबवेल बर्बाद हो गए हैं और उनमें भी क्रूड ऑयल का काला गंदा पानी आ रहा है, जिससे किसानों की जमीन बंजर हो रही है.
Trending Photos
Barmer News: बाड़मेर जिले में तेल उत्खनन क्षेत्र में काम कर रही केयर्न वेदांता कंपनी ने तेल उत्खनन क्षेत्र के आसपास के किसानों के लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है. क्रूड आयल उत्खनन के दौरान निकलने वाले अपशिष्ट पानी को कंपनी द्वारा वापस जमीन में डाला जा रहा है.
इससे किसानों के कृषि ट्यूबवेल बर्बाद हो गए हैं और उनमें भी क्रूड ऑयल का काला गंदा पानी आ रहा है, जिससे किसानों की जमीन बंजर हो रही है. कंपनी से पीड़ित किसानों ने बायतु विधायक हरीश चौधरी के साथ जिला कलेक्टर से मुलाकात कर ट्यूबवेल में आ रहे क्रूड ऑयल के गंदे पानी को रोकने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा में DJ बंद करने को लेकर दो समुदायों में विवाद, अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात
देश के सबसे बड़े क्रूड ऑयल उत्पादन क्षेत्र मंगला टर्मिनल प्रोसेसिंग के आसपास नागाणा चोखला जेतपुरा छितर का पार गांवों में क्रूड ऑयल उत्खनन के दौरान निकलने वाले अपशिष्ट केमिकल युक्त गंदे पानी को केयर्न वेदांता कंपनी द्वारा वापस जमीन में डाला जा रहा है जो पानी रिस रिस कर अब किसानों के कृषि कुआं तक पहुंच गया है.
क्या कहना है किसानों का
किसानों का कहना है कि क्रूड आयल के साथ निकलने वाला गंदा केमिकल युक्त रासायनिक पानी अब कृषि कुआं में आने के कारण किसानों के खेत पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं और पूरी खेती नष्ट हो गई है. साथ ही पीने का पानी भी दूषित हो गया है, जिसको लेकर कंपनी के खिलाफ कई दिनों से किसानों का धरना चल रहा था लेकिन कंपनी के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं थे साथ ही वैल पैड अट्ठारह के पास में कंपनी द्वारा क्रूड ऑयल का अपशिष्ट पदार्थ खुले में डाला जा रहा है, जिसके चलते मवेशी उस अपशिष्ट पदार्थ में फंस कर काल का ग्रास बन रहे हैं. वहीं लोगों में भी कई तरह की बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ गई है.
बायतु विधायक हरीश चौधरी के पास पहुंचे लोग
कंपनी के अधिकारियों द्वारा किसानों की एक भी बात नहीं सुनने से परेशान होकर किसान बायतु विधायक हरीश चौधरी के पास जिला कलेक्टर के पास पहुंचे इसके बाद जिला कलेक्टर ने केयर्न वेदांता कंपनी के अधिकारियों को बुलाकर किसानों के साथ वार्ता करवाई और कंपनी के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से किसानों के कृषि कुओं में आने वाले क्रूड ऑयल के गंदे रासायनिक पानी को तुरंत बंद करने के निर्देश दिए.
क्या कहना है बायतु विधायक हरीश चौधरी का
किसानों के इस पूरे मामले को लेकर बायतु विधायक हरीश चौधरी का कहना है कि यहां के किसानों ने देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए अपनी जमीन लेकर बहुत बड़ा काम किया है लेकिन वही किसान आज बहुत ही परेशानी में है इसलिए कंपनी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से आधुनिक तकनीकी का उपयोग कर कृषि कुआं में आने वाले रासायनिक गंदे पानी को रोका जाए.