Gudamalani, Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के बाड़मेर जालौर हाईवे पर देर रात एक स्कार्पियों और ट्रक के बीच में भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में स्कॉर्पियों गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और स्कार्पियों चालक पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हीराराम जाखड़ की दर्दनाक मौत हो गई.
Trending Photos
Gudamalani, Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के बाड़मेर जालौर हाईवे पर देर रात एक स्कार्पियों और ट्रक के बीच में भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में स्कॉर्पियों गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और स्कार्पियों चालक पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हीराराम जाखड़ की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया और सूचना मिलने पर सिणधरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया.
पुलिस के अनुसार जालोर जिले के डाबली सरा सोचवा सायला निवासी पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हीराराम पुत्र रूपाराम स्कार्पियों गाड़ी से सिणधरी से जालोर की तरफ जा रहे थे. बाड़मेर-जालोर हाईवे पर ट्रक और स्कार्पियों गाड़ी की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. गाड़ी के परखच्चे उड़ते हुए ट्रक के अंदर घुस गई और स्कार्पियो में सवार ड्राइवर बुरी तरह से फंस गया. सूचना मिलने पर पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक और स्कार्पियों को अलग किया गया.
यह भी पढ़ें - Rajasthan: रीट में फूफा ने बिगाड़ा खेल तो इस बार जीजा साले की जोड़ी ने किया पेपर लीक
गंभीर घायल स्कार्पियों ड्राइवर को बाहर निकालकर एम्बुलेंस की मदद से सिणधरी हॉस्पिटल पहुंचाया गया, वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सिणधरी पुलिस के अनुसार एसयूवी गाड़ी सिणधरी से जालोर की तरफ जा रही थी. सामने से आ रही ट्रक और स्कार्पियों के बीच भिड़त हो गई. इससे हीराराम पुत्र रूपाराम निवासी सायला डाबली जालोर गंभीर चोट लगने के कारण हॉस्पिटल में मौत हो गई. हाईवे से ट्रक और स्कार्पियों को हटाकर जाम को खुलवाया गया. वहीं मृतक के शव को सिणधरी हास्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है, जंहा पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा दिया गया.
पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष की मौत के बाद गांव में छाया शोक
भाजपा नेता और समाजसेवी की हादसे में मौत की खबर आग की तरह गांव में फैल गई और इससे गांव में शोक छा गया. मृतक हीराराम जाखड़ पूर्व सरपंच और पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष है. वहीं अभी बीजेपी संगठन में पद संभाले हुए है और जाखड़ हमेश समाज के कार्यों में आगे रहते थे.
खबरें और भी हैं...
क्या पेपर लीक करने वाला सुरेश ढाका का हनुमान बेनीवाल से भी है रिश्ता, आप का आरोप
शादी के अगले दिन ही दुल्हन ने दूल्हे की उड़ा दी रातों की नींद, अब हुई गिरफ्तार
RPSC ने परीक्षा को लेकर जारी किए नए निर्देश, लापरवाही बरतने पर होगी सख्त कार्रवाई