बाड़मेर: कवास रेलवे स्टेशन पर मथुरा-बाड़मेर एक्सप्रेस के आगे आने से युवक की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1660637

बाड़मेर: कवास रेलवे स्टेशन पर मथुरा-बाड़मेर एक्सप्रेस के आगे आने से युवक की मौत

Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर में आज कवास रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे आने से एक युवक की मौत हो गई. जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया.  

बाड़मेर: कवास रेलवे स्टेशन पर मथुरा-बाड़मेर एक्सप्रेस के आगे आने से युवक की मौत

Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर जिले के नागाणा थाना क्षेत्र के आज अल सुबह कवास रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे आने से युवक की कटकर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआवना कर शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.  

जानकारी के अनुसार, जीआरपी थाना पुलिस को कवास रेलवे स्टेशन मास्टर ने सूचना दी कि अल सुबह मथुरा से बाड़मेर आने वाली मथुरा बाड़मेर एक्सप्रेस के आगे आने से एक युवक की मौत हुई है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक की शिनाख्त भोम सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी सरकापार बांद्रा के रूप में हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान ADG क्राइम की 7 जिलों में बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपये की कोयला चोरी का मामला

मृतक भोम सिंह जेसीबी मशीन का ऑपरेटर है और जयपुर से चार-पांच दिन पहले ही अपने घर आया था. जीआरपी हेड कांस्टेबल पूनमाराम ने बताया कि मृतक के परिजन प्रताप सिंह ने जीआरपी थाना पुलिस को ट्रेन के आगे कटने से भोम सिंह की मौत होने की रिपोर्ट दी है. जीआरपी थाना पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. 

वहीं, जीआरपी थाना पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि भोम सिंह सुबह जल्दी रेलवे स्टेशन पर किसलिए आया था और ट्रेन के आगे आने से इसकी मौत हुई है या ट्रेन के आगे कूदकर इसने आत्महत्या की है. वहीं, मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव अंतिम संस्कार करने के लिए शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. 

यह भी पढ़ेंः Jaipur News: अशोक गहलोत के बयान पर BJP का पलटवार, पूनिया बोले- मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे CM

 

Trending news