वीर शहीद सांवलाराम का राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, नम आंखों से लोगों ने दी अंतिम विदाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1284203

वीर शहीद सांवलाराम का राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, नम आंखों से लोगों ने दी अंतिम विदाई

 गुडामालानी के लाल सांवलाराम बिश्नोई को आज नम आंखों से विदाई दी गई. दोपहर करीब 12:00 बजे शहीद सांवलाराम का पार्थिव देह पैतृक गांव बांड पहुंचा तो हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. हाथों में तिरंगा लिए स्कूली छात्रों और लोगों ने पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि दी.

गुडामालानी के लाल सांवलाराम बिश्नोई को नम आंखों से दी विदाई.

Gudamalani: संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में अफ्रीका के कांगो में हिंसक प्रदर्शन के दौरान शहीद हुए गुडामालानी के लाल सांवलाराम बिश्नोई को आज नम आंखों से विदाई दी गई. दोपहर करीब 12:00 बजे शहीद सांवलाराम का पार्थिव देह पैतृक गांव बांड पहुंचा तो हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. हाथों में तिरंगा लिए स्कूली छात्रों और लोगों ने पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि दी.

 जिसके बाद शहीद के पार्थिव देव को उनके निवास स्थान पर लाया गया जहां उपस्थित परिजनों और समाज के लोगों ने अंतिम दर्शन किए तथा उसके बाद पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.

ये भी पढ़ें- सरपंच संघ का 5 अगस्त को जयपुर में महापड़ाव, 300 करोड़ रुपए की अनियमितता का आरोप

बांड गांव में शहीद सांवलाराम बिश्नोई का राष्ट्रीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया अंतिम विदाई के दौरान उपस्थित मंत्री हेमाराम चौधरी मंत्री सुखराम बिश्नोई विधायक पदमाराम मेघवाल प्रदेश भाजपा मंत्री के के विश्नोई , शहीद के पिता विरधाराम, शहीद की वीरांगना और दोनों बेटों ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद शहीद के पिता और दोनों बेटों ने कंधा देकर अंतिम संस्कार किया गया.

Trending news