CM गहलोत महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह में हुए शामिल, पर्यटन मंत्री को बताया 'कॉमरेड महाराजा'
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1501455

CM गहलोत महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह में हुए शामिल, पर्यटन मंत्री को बताया 'कॉमरेड महाराजा'

Bharatpur news: प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को भरतपुर दौर पर रहे . जहां उन्होंने भरतपुर के संस्थापक महाराजा सूरजमल के स्मृति समारोह में शामिल हुए. 

CM गहलोत महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह में हुए शामिल, पर्यटन मंत्री को बताया 'कॉमरेड महाराजा'

Bharatpur news: प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को भरतपुर दौर पर रहे . जहां उन्होंने भरतपुर के संस्थापक महाराजा सूरजमल के स्मृति समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर सीएम अशोक गहलोत ने ट्रैफिक चौराहे स्थित महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की.

 सीएम ने इस मौके पर पर्यटन विभाग द्वारा महाराजा सूरजमल की सेंड आर्ट प्रदर्शनी का भी उदघाटन और अवलोकन किया . इस अवसर पर सीएम गहलोत ने पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महाराजा सूरजमल के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और उन्हें महापुरुष बताते हुए कहा कि महाराजा सूरजमल महान महापुरुष थे. इतिहास में उनका नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा हुआ है. आज की युवा पीढी को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है.

 सीएम गहलोत ने कहा कि महापुरुष किसी एक जाति व धर्म का नहीं होता है वह सभी वर्ग का और सबका होता है जैसे कि महाराजा सूरजमल थे वह 36 कौम के महाराजा थे. वह सबको साथ लेकर चले चाहे गरीब हो अमीर हो किसान हो मजदूर हो या महिला हो या फिर युवा.

गहलोत ने कहा कि महाराजा सूरजमल भी उतने ही बड़े महापुरुष है जितने कि महात्मा गांधी थे. महात्मा गांधी भी सभी को साथ लेकर चले वह जाती धर्म के बंधन से ऊपर थे.
इस अवसर पर सीएम गहलोत ने महाराजा सूरजमल के वंशज और सरकार में पर्यटन मंत्री विशवेंद्र सिंह को कॉमरेड महाराजा बताते हुए कहा कि यह बहुत आम राजा है जो कि कभी सूट बूट नही पहनते हैं सिर्फ कुर्ता पाजामा पहनते हैं मेरी तरह . यह भी जनता की बात करते हैं. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार आमजन के लिये काम कर रही है उन्होंने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया.

साथ ही कहा कि हम हर वर्ग का ध्यान रख रहे है हमने किसानों के लिये अलग से बजट दिया अब युवाओं के लिये बजट लेकर आ रहे है .
सीएम गहलोत ने कहा कि भरतपुर सम्भाग की वजह से ही हमारी सरकार बन पाई है इसलिये हमने भरतपुर सम्भाग का विशेष ध्यान रखा है .

भरतपुर संभाग ने सरकार बनाने में अहम योगदान दिया,इसलिये हमने सर्वाधिक मंत्री बनाये,बोर्ड के चेयरमैन बनाये ,भरतपुर सम्भाग का हर बजट में खास ध्यान रखा आगे भी रखेंगे. उन्होंने कहा कि भरतपुर से तो 7 में से 4 मंत्री है दो बोर्ड के चेयरमैन हैं उनका सम्मान भी मंत्री के समान ही है. टेक्निकल कारण से उनको दर्जा नही दे सकते. इसके अलावा सीएम ने कहा कि आगे भी ध्यान रखेंगे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस अवसर पर केंद्र सरकार भी जमकर निशाना साधा और ईआरसीपी को लेकर कहा कि इस परियोजना को रास्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करने पर 13 जिलों में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा. यही नही सीएम ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत को निकम्मा बताते हुए इसके लिये प्रभावी कदम नही उठाने का दोषी ठहराया और कहा कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री राजस्थान का है लेकिन वह अपना निकम्मापन दिखा रहा है.

इस अवसर पर सीएम अशोक गहलोत के साथ पीसीसी चीफ़ गोविंद डोटासरा, पर्यटन मंत्री विशवेंद्र सिंह , जलदाय मंत्री महेश जोशी ,राज्य मंत्री सुभाष गर्ग व आरटीडीसी चेयरमेन धर्मेंद्र राठौड़ मौजूद रहे. (Reporter: Devendra Singh)

खबरें और भी हैं...

Horoscope 25 December: कुंभ को अपना रखना होगा खास ख्याल, वरना होगा बड़ा नुकसान

अजमेर में सांसद किरोड़ी लाल मीणा बोले- RPSC पेपर लीक में गोपनीय शाखा का रोल संदिग्ध

Trending news