Dholpur : गमछे से फांसी के फंदे पर झूलता मिला युवक, परिजनों को हत्या की आशंका
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan910992

Dholpur : गमछे से फांसी के फंदे पर झूलता मिला युवक, परिजनों को हत्या की आशंका

धौलपुर जिले (Dholpur News) के सदर थाना क्षेत्र के प्रधान होटल के पास गोपाल धर्मकांटा की केबिन में 28 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में गमछे से फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Dholpur : राजस्थान के धौलपुर जिले (Dholpur News) के सदर थाना क्षेत्र के प्रधान होटल के पास गोपाल धर्मकांटा की केबिन में 28 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में गमछे से फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई. घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. 

पुलिस (Dholpur Police) ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर मौका मुआयना किया है. घटना से संबंधित पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. जिसका परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Launch होगा आयकर विभाग का नया पोर्टल, 7 जून को नए फीचर्स के साथ होगी Launching

जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के प्रधान होटल के पास गोपाल धर्मकांटा की बनी लोहे की केबिन में 28 वर्षीय भोला पुत्र बंटी निबासी, गडराई, थाना इलाका राजाखेड़ा का शव संदिग्ध परिस्थिति में गमछे से फांसी के फंदा लगा हुआ जमीन पर पड़ा हुआ मिला. 

स्थानीय लोगों को घटना (Rajasthan Crime) की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. जिन्होंने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

घटनास्थल से पुलिस ने साक्ष्य जुटाए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी में ज्ञात हुआ है, युवक करीब 20 दिन पूर्व ही धर्म कांटे पर नौकरी कर रहा था, लेकिन संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव फांसी के फंदे पर मिला है. वहीं, परिजन इसे हत्या होने का भी आशंका लगा रहे हैं.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. जिसका परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने बताया कि अभी तक परिजनों द्वारा तहरीर नहीं दी है. जैसी तहरीर प्राप्त होगी, उसी के मुताबिक अनुसंधान को अंजाम दिया जाएगा. फिलहाल पुलिस हत्या एवं आत्महत्या दोनों पहलुओं पर पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-कृषि क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए ज्यादा बिजली कनेक्शन जारी करेंगे: गहलोत

Trending news