पंचायत समिति बाड़ी में 1 लाख 16 हजार 769 पंजीकृत मतदाताओं में से 61 हजार 187 मतदाताओं और पंचायत समिति सैंपऊ में 1 लाख 32 हजार 16 पंजीकृत मतदाताओं में से 80 हजार 844 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.
Trending Photos
Dholpur: राजस्थान के धौलपुर (Dholpur News) जिले में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) का दूसरे चरण का मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो गया. गांव की सरकार चुनने के लिए मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई. पंचायत चुनाव में कुछ ही मतदाताओं में उत्साह देखा गया. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव बाड़ी और सैंपऊ पंचायत समिति में हुआ.
यह भी पढ़ेंः Dholpur: आने वाले चुनावों को लेकर तैयारियां पूरी, जिला कलक्टर ने दिए ये निर्देश
धौलपुर जिले में पंचायतीराज संस्था जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य आम चुनाव 2021 के द्वितीय चरण के मतदान पंचायत समिति बाड़ी और सैंपऊ क्षेत्र के सम्पन्न हुए. जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि पंचायत समिति बाड़ी और सैंपऊ में कुल 57.09 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होंने बताया कि पंचायत समिति बाड़ी और सैंपऊ के कुल 2 लाख 48 हजार 785 मतदाताओं में से 1 लाख 42 हजार 31 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.
पंचायत समिति बाड़ी में 1 लाख 16 हजार 769 पंजीकृत मतदाताओं में से 61 हजार 187 मतदाताओं और पंचायत समिति सैंपऊ में 1 लाख 32 हजार 16 पंजीकृत मतदाताओं में से 80 हजार 844 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि बाड़ी में कुल 52.40 प्रतिशत और सैंपऊ में कुल 61.24 प्रतिशत मतदान रहा.
यह भी पढ़ेंः धौलपुर जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए नामांकन के लिए आज उमड़ी भीड़
चुनाव को निष्पक्ष निर्भीक और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए भारी तादाद में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए. सुचारू और विधिवत तरीके से मतदान की शुरुआत हुई. प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. अति संवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. उसके अलावा पुलिस की मोबाइल टीमों द्वारा लगातार मतदान केंद्रों पर गश्त जारी रही. जोनल मजिस्ट्रेट लगातार मतदान केंद्रों पर नजर बनाए हुए रहे.
गांव की सरकार बनाने के लिए ग्रामीणों में उत्साह सुबह ही देखा गया. उसके बाद तो एक दो एक-एक कर मतदाता मतदान करने बूथों पर पहुंचे. मतदान केंद्र (Polling Booth) में पहचान पत्र के साथ ही प्रवेश दिया गया. जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य (Zilla Parishad and Panchayat Samiti Member) चुनाव ईवीएम मशीन से संपन्न कराए गए. जिला निर्वाचन विभाग चुनाव की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी गई.
Reporter- Bhanu Sharma