सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा उपखण्ड के शिवाड़ में सोमवार को खेतों पर बने बाड़े में सो रहे ताराचंद मीना की हत्या की गुत्थी (Sawai madhopur Murder Case) को पुलिस ने महज 24 घंटों में सुलझा लिया. शक के आधार पर थाने पर लाया गया युवक हनुमान बैरवा ही हत्यारा निकला.
Trending Photos
Murder in Sawai Madhopur: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा उपखण्ड के शिवाड़ में सोमवार को खेतों पर बने बाड़े में सो रहे ताराचंद मीना की हत्या की गुत्थी (Sawai madhopur Murder Case) को पुलिस ने महज 24 घंटों में सुलझा लिया. शक के आधार पर थाने पर लाया गया युवक हनुमान बैरवा ही हत्यारा निकला. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया.
हत्या के मामले में प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ पाया गया. मृतक ताराचंद मीना का आरोपी हनुमान बैरवा की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके चलते आरोपी काफी दिनों से परेशान था. आरोपी ने परेशान होकर खेत पर बने बाड़े में सो रहे ताराचन्द मीना को रात के समय धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया था.
यह भी पढ़ें: बेटे ने किया नाबालिग से रेप, मां-बाप ने साजिश में दिया साथ
थानाधिकारी चौथ का बरवाड़ा (Sawai Madhopur Police) ने बताया कि शिवाड़ में हुई हत्या के मामले में हमारे द्वारा 24 घंटों में खुलासा किया गया है, जिसमें ताराचन्द मीना के गांव की ही महिला से अवैध संबंध के चलते हत्या हुई है. जिसमें हमने शिवाड़ निवासी हनुमान बैरवा को गिरफ्तार किया है. हनुमान बैरवा की पत्नी के ताराचन्द के साथ अवैध संबंध के चलते हत्या करना बताया है. रात को सोते समय करीब 1 बजे धारदार हथियार से हत्या करना बताया है.