35 सालों से बंद पड़ी सीमेंट फैक्ट्री के मजदूरों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर बकाया भुगतान दिलवाने और आवासीय क्वॉटर्स का पट्टा जारी करने की मांग उठाई है.
Trending Photos
Sawai madhopur: माधोपुर में सीमेंट फैक्ट्री के मजदूरों ने सर्वदलीय श्रमिक संघर्ष समिति के बैनर तले बकाया भुगतान और सीमेंट फैक्ट्री के क्वॉटर्स का आवासीय पट्टा देने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया. इस बीच मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में सीमेंट फैक्ट्री के आवासीय क्वॉटर्स में रहने वाले सीमेंट फैक्ट्री मजदूरों के परिवारजन भी शामिल हुए.
सीमेंट फैक्ट्री के मजदूरों का कहना है कि सन 1987 में सवाई माधोपुर की सीमेंट फैक्ट्री बंद हो गई थी. जिसके बाद इस सीमेंट फैक्ट्री को चलाने के लिए एक निजी कंपनी को सौंपा गया था. लेकिन उस कंपनी से भी यहां की ये सीमेंट फैक्ट्री दुबारा नहीं चल सकी, सीमेंट फैक्ट्री के बंद होने से सीमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले सैंकड़ो मजदूरों का भुगतान बकाया है.
यह भी पढ़ें- Karauli: जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई, मेला मैदान से हटाया गया अतिक्रमण
मजदूरों ने सरकार से मांग की है कि उनका बकाया भुगतान करवाया जाए. सीमेंट फैक्ट्री के आवासीय क्वॉटर्स को मजदूरों के नाम करवाकर उनका आवासीय पट्टा दिया जाए. साथ ही जिस निजी कंपनी को सीमेंट फैक्ट्री चलाने का जिम्मा दिया गया था वो कंपनी सीमेंट फैक्ट्री चलाने में सफल नहीं हो पाई. जिसके चलते उस निजी कंपनी को सुप्रीम कोर्ट ने असफल मानकर मालिकाना हक से बेदखल कर दिया. वो निजी कंपनी आज भी बंद पड़ी हैं, इस मामले की भी सीबीआई जांच की जाए.
Report- Arvind Singh