Viral Post: हेलमेट और बाइक को चोरी से बचाने के लिए राजस्थान के शख्स ने 'जुगाड़' लगाया. जिसकी फोटो जमकर वायरल हो रही है.
Trending Photos
Viral Post: बाइक को चोरी से बचाने के लिए लोग कई तरह के उपाय अपनाते हैं. कुछ लोग हैंडल लॉक के साथ एक्स्ट्रा पैसा खर्च कर बाइक के आगे वाले टायर में एडिशनल लॉक लगवाते हैं. वहीं कुछ लोग जुगाड़ से अपना काम चलाते हैं. ऐसी ही एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
इस फोटो में एक बाइक के मालिक ने बाइक के साथ-साथ हेलमेट की भी सुरक्षा के लिए बाइक को सांकल से बांधकर हेलमेट को भी साइलेंसर पर लटका कर बांधा दिया. इस फोटो को सोशल मीडिया पर किसी ने अपलोड कर दिया. जिसके बाद ये फोटो जमकर वायरल हो रही है.
बताया जा रहा है कि बाइक का मालिक गणतंत्र दिवस के दिन जोधपुर के उम्मेंद स्टेडियम के बाहर पार्किंग में बाइक के साइलेंसर में हेलमेट बांधकर परेड देखने गया था. मौके पर मौजूद तमाम पुलिस के अधिकारी और ट्रैफिक के अधिकारी भी बाइक वाले के इस जुगाड़ को देखकर ठहाके लगाते नजर आए. चर्चा इस बात कि हुई कि किकिस तरह वाहन के मालिक ने बाइक और हेलमेट को चोरी से बचाने के लिए साइलेंसर के साथ और बाइक के पहिये के साथ एक साथ सांकल की मदद ली.
ये भी पढ़ें
Padma Shri Award 2024: राजस्थान के इन गौरवशाली लोगों को मिलेगा पद्मश्री,जानिए क्या किया काम?
Rajasthan- भजनलाल सरकार ने फिर किया प्रशासनिक फेरबदल, 9 IPS अधिकारियों के किए तबादले, देखें सूची