भीलवाड़ा: इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना लाभार्थी उत्सव,सीएम गहलोत ने किया संवाद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1725860

भीलवाड़ा: इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना लाभार्थी उत्सव,सीएम गहलोत ने किया संवाद

भीलवाड़ा न्यूज: इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना लाभार्थी उत्सव के दौरान जिले के 52,064 परिवारों के बैंक खातों में सब्सिडी का सीधे ट्रांसफर की गई. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने लाभार्थियों से बातचीत की.

सीएम अशोक गहलोत

Bhilwara: इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना का लाभार्थी उत्सव सोमवार को नगर परिषद टाउनहॉल में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जिलेभर से इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थी शामिल हुए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए लाभार्थियों से संवाद भी किया. जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्य बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर, जिला कलेक्टर आशीष मोदी, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी, अनिल डांगी सहित जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी और लाभार्थी उपस्थित रहे.

सीएम गहलोत ने किया दो महिला लाभार्थियों से सीधा संवाद 

इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेशभर के 14 लाख लाभार्थियों के बैंक खाते में बटन दबाकर एक साथ सब्सिडी का लाभ हस्तान्तरित किया. कार्यक्रम में घरेलू गैस सिलेण्डर प्राप्त करने वाले जिले के 52,064 परिवारों के बैंक खाते में एक साथ सब्सिडी हस्तान्तरित की गई. लाभार्थी उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सर्वप्रथम भीलवाड़ा जिले की दो महिला लाभार्थियों से सीधा संवाद किया.

मुख्यमंत्री ने शहर के दादाबाड़ी निवासी, 43 वर्षीय महिला सुनीता कोली से संवाद करते हुए उनसे पूछा कि क्या उनके खाते में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना की सब्सिडी आ गई है और कहा कि अपने मोबाइल में चेक कर बताओ की क्या राशि आ गई हैं? सुनीता कोहली ने अपने मोबाइल पर आए मैसेज को मुख्यमंत्री की तरफ दिखाते हुए कहा कि उनके खाते में सब्सिडी की राशि आ गई है.

गैस सिलेंडर योजना से गरीबों को लाभ

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुनीता को इस बात की बधाई दी. सुनीता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 500 रुपये में गैस सिलेंडर की जो योजना चलाई हैं, इससे गरीबों को वाकई लाभ मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने सुनीता से कहा कि यह योजना पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के नाम से चलाई गई है वह महिला थीं और उन्होंने महिलाओं का देश और दुनिया में मान सम्मान बढ़ाया.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: पायलट- गहलोत पर बोलने से बचे डोटासरा, वसुंधरा और राजेंद्र सिंह राठौड़ को लेकर दिया विवादित बयान

ये भी पढ़ें- भरी महफिल में बाप ने जोड़े हाथ, पैरों में गिर पड़ा, फिर भी प्रेमी संग चली गई बेटी, रुला देगा Video

Trending news