आठ दिवसीय अभिरुचि शिविर का हुआ समापन, योग सहित अन्य विषयों पर दिया जोर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1218228

आठ दिवसीय अभिरुचि शिविर का हुआ समापन, योग सहित अन्य विषयों पर दिया जोर

भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में आठ दिवसीय कला और अभिरुचि, योग शिविर का समापन हुआ.

भारत विकास परिषद द्वारा संस्कार प्रकल्प में आयोजित आठ दिवसीय कला एवं अभिरुचि योग शिविर

Bhilwara: भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में भारत विकास परिषद शाखा जहाजपुर द्वारा संस्कार प्रकल्प में आयोजित आठ दिवसीय कला और अभिरुचि, योग शिविर का  समापन हुआ. आयोजन का समापन पूर्णिमा पब्लिक स्कूल में हुआ. यहां मां भारती और युग पुरुष स्वामी विवेकानंद के तिलक माला, दीप जला कर पूर्व महिला प्रमुख इंद्रा नागोरी, सोना शाह, महिला प्रमुख किरण बम्ब, सह महिला प्रमुख अलका जैन, करुणा लड्ढा, प्रकल्प प्रभारी नीता सोनी, वर्षा लोहिया, ने किया.

संरक्षक घनश्याम नागोरी, प्रांतीय संयोजक रक्तदान देवराज सुरतानियां, अध्यक्ष संजय बम्ब ने प्रतिभागियों को अभिरुचि शिविर की महत्ता बताई. शिविर के माध्यम से उन्होंने कहा डांस, मेंहदी, ब्यूटी पार्लर का काम सीखना चाहिए. महिला प्रमुख किरण बम्ब ने बताया कि संस्कार प्रकल्प के तहत कला एवं अभिरुचि ( समर कैंप) में कुल 165 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ. इसमें मेहंदी, रंगोली, सेल्फ ब्यूटीशियन, डांस, ढोलक, योगा, केलियोग्राफी, सिलाई सहित अन्य अलग-अलग विभाग है.

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा में एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हुई वृद्ध महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष दीपक टांक, घनश्याम जोशी, सह कोशाध्यक्ष ओम डाणी, रितेश कांटीयां, महावीर, धनराज सिंह राजावत, पूर्णिमा शर्मा, श्वेता अग्रवाल, टीना बिड़ला, रेखा झांवर, मीनू डानी, मंजू नागोरी ,सीमा दरगड, ज्योति नागौरी, सीमा जैन आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का सफल संचालन संगठन सचिव अनिल जोशी और सरिता तिवारी ने किया. इसके अलावा शिविर में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों और प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

Reporter- Dilshad Khan

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे

Trending news