जहाजपुर: अवैध निर्माण को लेकर लोगों में बढ़ा आक्रोश, पीडब्ल्यूडी पर लगाए गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1432402

जहाजपुर: अवैध निर्माण को लेकर लोगों में बढ़ा आक्रोश, पीडब्ल्यूडी पर लगाए गंभीर आरोप

Jahazpur, Bhilwara News: भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर के कोटड़ी कस्बे सहित क्षेत्र में अवैध निर्माण को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है.

 

जहाजपुर: अवैध निर्माण को लेकर लोगों में बढ़ा आक्रोश, पीडब्ल्यूडी पर लगाए गंभीर आरोप

Jahazpur, Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर के कोटड़ी कस्बे सहित क्षेत्र में सार्वजनिक निर्माण विभाग की मिलीभगत से सड़क किनारे हो रहे अवैध निर्माण को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. सोमवार को साधारण सभा में सड़क किनारे चल रहे अवैध निर्माण का मामला उठने के बावजूद विभागीय अधिकारियों ने इसे गम्भीरता ने नहीं लिया, तो पंचायत समिति के सामने ही एक दबंग ने सभी नियम कायदों को धता बताते हुए पक्का निर्माण करना शुरू कर दिया.

दबंग ने बजरी, ईंट, सीमेंट आदि डालकर सड़क सुरक्षा नियमों को ताक में रखकर कार्य शुरू कर दिया, जिससे कॉलोनी निवासी आक्रोशित हो गए. सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अवैध निर्माण की सूचना दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, तो एक दर्जन लोग थाने पहुंच गए और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने मौके पर पहुंच काम रुकवाया है.

कॉलोनी वासियो ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग को लिखित रिपोर्ट दी कि पंचायत समिति के सामने स्थित कॉलोनी में मुख्य सड़क के पास राजेश पाराशर का मकान स्थित है. राजेश आए दिन अतिक्रमण करने के उद्देश्य से तय सीमा से आगे सरकारी सड़क के लिए आरक्षित भूमि पर निर्माण कर रहा है, उसने पूर्व में भी ऐसा करना चाहा था, जिसे रोक दिया लेकिन पुनः निर्माण कार्य शुरू कर दिया और जब कॉलोनी निवासीयों ने विरोध किया, तो उसने सार्वजनिक निर्माण विभाग के कर्मचारी द्वारा ही निर्माण करवाने की बात कहकर कार्य बंद नहीं किया.

यह भी पढ़ें - सतीश पूनिया बोले- राहुल गांधी राजस्थान में ऐसे समय यात्रा कर रहे जब गुजरात चुनाव के नतीजे आने वाले होंगे

कॉलोनी वासी थाने पहुंचे और शिकायत की तो फिर काम रुकवाया गया. गौरतलब है कि कोटडी क्षेत्र में सार्वजनिक निर्माण विभाग की मिलीभगत से कॉलोनाइजर सभी नियम कायदों को धता बता कर एमडीआर और विलेज सड़क किनारे निर्माण कर रहे है. कई मुख्य सड़कों के पास नाली, दीवार बना दी लेकिन उनपर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.

Reporter: Mohammad Khan

खबरें और भी हैं...

चचेरे भाई ने बहन के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास, विरोध किया तो गला दबाकर मार डाला

अतहर की बाहों में यूं महरीन ने दिए स्टाइलिश पोज, लिखा- जब हम साथ हैं तो कुछ भी मायने नहीं रखते

Aaj Ka Rashifal : कर्क के काम से बॉस होंगे खुश, मकर भविष्य की योजना बनाएंगे

Trending news