शाहपुरा में 15 साल से ससुराल में रहकर मजदूरी कर रहा था युवक, फंदे से लटका मिला शव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1274882

शाहपुरा में 15 साल से ससुराल में रहकर मजदूरी कर रहा था युवक, फंदे से लटका मिला शव

मामला भीलवाड़ा के रायला थाना क्षेत्र का है. रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बताया है कि शनिवार को चित्तौड़गढ़ हाल सरेरी चौराया निवासी रामनाथ पुत्र प्रेम नाथ का शव खेत के पास पेड़ से लटका मिला था. मृतक रामनाथ 15 सालों से अपने ससुराल में रहकर मजदूरी कर रहा था.

शाहपुरा में 15 साल से ससुराल में रहकर मजदूरी कर रहा था युवक, फंदे से लटका मिला शव

Shahpura: जिले की शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के रायला थाना अंतर्गत सरेरी चौराहे के पास 8 घंटा तक पेड़ पर लटकी रही लाश के मामले को लेकर पिता ने आशंका जताई. 15 साल से ससुराल में रह रहे युवक के सुसाइड मामले में अब हत्या के एंगल से जांच होगी. मृतक के पिता ने बेटे की मौत पर शक जताया है.

मामला भीलवाड़ा के रायला थाना क्षेत्र का है. रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बताया है कि शनिवार को चित्तौड़गढ़ हाल सरेरी चौराया निवासी रामनाथ पुत्र प्रेम नाथ का शव खेत के पास पेड़ से लटका मिला था. मृतक रामनाथ 15 सालों से अपने ससुराल में रहकर मजदूरी कर रहा था.

यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार

मृतक की मौत के बाद उसके पिता प्रेमनाथ ने थाने में हत्या के आदेश की रिपोर्ट दी है. उसने रिपोर्ट में रामनाथ के ससुर श्रवण कालबेलिया उसकी पत्नी सहित सात लोगों के खिलाफ बेटे की हत्या कर शव फंदे से लटका देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है.

8 घंटे तक लटकता रहा शव शनिवार सुबह 11:00 बजे रायला पुलिस को रामनाथ का शव पेड़ पर फंदे से लटके होने की सूचना मिली थी इसके बाद पुलिस ने रामनाथ के ससुराल पक्ष के साथ ही पिता और भाई को भी सूचना दी थी मृतक के भाई और पिता नहीं आने तक शव को फंदे से ही नहीं उताराने की बात कही थी, जिसके चलते 8 घंटे तक शव पेड़ पर लटका रहा और शाम को 6:00 बजे परिजनों के आने के बाद शव को नीचे उतारा गया. 

पुलिस ने मृतक की मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर पिता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की है. पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर मारपीट के कोई निशान फ़िलहाल नहीं मिले हैं लेकिन परिवार के लोगों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है.

यह भी पढे़ं- सावन में महादेव की पूजा के महाउपाय, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न, मिलेगी तरक्की ही तरक्की

यह भी पढे़ं- पैसा, नौकरी और परिवार की सभी परेशानियां हो जाएंगी दूर, हर रोज अपनाएं ये आसान से उपाय

यह भी पढ़ें- Video: फिल्म शोले का गाना गाकर गायों को छेड़ रहा था लड़का, फिर जो हुआ, नानी याद आ गई

Trending news