Python Video Viral : भीलवाड़ा में 30 किलो के नीलगाय को अजगर निगल गया. लेकिन 6 घंटे के बाद भी वो उसे आहार नहीं बना पाया.
Trending Photos
Python Video Viral : राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के गुरला गांव के खेत में आज अचानक आए एक अजगर ने नील गाय के बच्चे (रोजडे) को शिकार बना लिया. लेकिन अजगर उसे अपना आहार नहीं बना पाया. लोगों ने जब यह देखा तो उनमें उहापोह की स्थिति बन गई. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी.
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने देखा कि 10 फीट लंबे और 30 किलो वजनी अजगर ने एक नील गाय के बच्चे को शिकार तो बना लिया पर वह उसे आहार नहीं बना पा रहा है. काफी कोशिश और मशक्कत के बावजूद जब तकरीबन 6 घंटों तक वह जब उस शिकार को आहार नहीं बना पाया तो थक हार कर शिकार छोड़ दूसरे खेत में जाने लगा.
जिसके बाद वन विभाग के कर्मियों ने मशक्कत कर अजगर को पकड़ कर अपने साथ ले गए. वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर सचिव वन्यजीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत ने सुरक्षित रेस्क्यू किया गया और वन विभाग के आदेश अनुसार पुनः गुरला काबरा वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ा गया.
Reporter- Dilshad Khan
ये भी पढ़ें-
कौन होगा राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री? अशोक गहलोत सरकार के मंत्री बोले- मैं रेस में नहीं
कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू, सीएम अशोक गहलोत रेस में सबसे आगे