भीलवाड़ा में भारत को जानो प्रतियोगिता का तृतीय चरण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित
Advertisement

भीलवाड़ा में भारत को जानो प्रतियोगिता का तृतीय चरण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

Bhilwara latest news: राजस्थान के भिलवाड़ जिले में भारत विकास परिषद शाखा मांडल ने भारत को जानो प्रतियोगिता का तृतीय चरण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की. परिषद सचिव कृष्ण गोपाल सेन ने बताया की कस्बे की जेनिथ स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में 7 वरिष्ठ वर्ग एवं 15 कनिष्ठ वर्ग के विद्यालयों ने भाग लिया.

भीलवाड़ा में भारत को जानो प्रतियोगिता का तृतीय चरण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

Bhilwara news: राजस्थान के भिलवाड़ जिले में भारत विकास परिषद शाखा मांडल ने भारत को जानो प्रतियोगिता का तृतीय चरण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की. परिषद सचिव कृष्ण गोपाल सेन ने बताया की कस्बे की जेनिथ स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में 7 वरिष्ठ वर्ग एवं 15 कनिष्ठ वर्ग के विद्यालयों ने भाग लिया. प्रश्न मंच प्रतियोगिता प्रांतीय संयोजक प्रतियोगिता का संचालन हरिओम सोनी एवं प्रांतीय संयोजक महेश पाराशर ने किया. 

यह भी पढ़े- भैंस ने निगल लिया डेढ़ लाख का सोना, किसान ने तुरंत करवाया ऑपरेशन, लगे 65 टांके

वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेमाली के श्यामलाल प्रजापति, भावेश वैष्णव द्वितीय स्थान पर महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमाडियास के श्रवण कुमावत, तारा कुमावत रहे और कनिष्ठ वर्ग में प्रथम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेलियास के प्रियंका कंवर, वीरेंद्र प्रताप सिंह राठौड़ एवं द्वितीय स्थान पर महेश पब्लिक स्कूल के राम सिंह चुंडावत, आनंद सिंह राठौड़ रहे. 

यह भी पढ़े- असल जिंदगी में बेहद स्टाइलिश हैं ‘बाहुबली’ की मां शिवगामी देवी, लुक्स देख हो जाएंगे फिदा

विजेता प्रथम स्थान के प्रतिभागी आगामी 14 अक्टूबर को होने वाली प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता में मांडल शाखा का प्रतिनिधित्व करने भीलवाड़ा जाएंगे. इस दौरान परिषद संरक्षक बनवारी लाल ओझा, अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा, सचिव कृष्ण गोपाल सेन, कोषाध्यक्ष कमलेश बिड़ला, विनोद सोनी, पवन मंडोवरा, सूर्य प्रकाश सारस्वत, हरिओम सोनी, सुरेंद्र टेलर, सुनील टेलर, प्रमोद ईनाणी, आशीष रुणवाल, वेद प्रकाश तिवाड़ी एवं संबंधित दलों के प्रभारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े- थे चिंता क्यों करो...चिंता मत करो... किसानों के जमीन नीलामी वाले पोस्टर पर घिरी बीजेपी, किसान ने खटखटाया सीएम गहलोत का दरवाजा, कहा बीजेपी से हुआ विश्वास खत्म

Trending news