Bhilwara : कल राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण, 3 लाख से ज्यादा बच्चों को पिलायी जाएगी पोलियो ड्राप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1355372

Bhilwara : कल राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण, 3 लाख से ज्यादा बच्चों को पिलायी जाएगी पोलियो ड्राप

 रविवार को पोलियो दिवस के दौरान जिले में विभिन्न विभागों और अन्य स्वयंसेवी संगठनों की मदद से 3 लाख 59 हजार 898 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी.

Bhilwara : कल राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण, 3 लाख से ज्यादा बच्चों को पिलायी जाएगी पोलियो ड्राप

Bhilwara : राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ 18 सितम्बर रविवार को 0 से 5 वर्ष तक के नन्हें-नन्हें बच्चों को पोलियों की प्रतिरक्षक खुराक पिलाकर अभियान का शुभारम्भ किया जायेगा.

शनिवार को पोलियो रोग के बचाव के प्रति जन चेतना के लिए महात्मा गांधी राजकीय जिला चिकित्सालय परिसर से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली प्रमुख मार्गो से होती हुई, वापस जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र, महात्मा गांधी अस्पताल परिसर पहुंची.

जागरूकता रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला, प्राचार्य, आरवीआरएस मेडिकल कॉलेज पवन कुमार और जिला आरसीएच अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.

प्रदेश के बड़े सरकारी अस्पताल में मेडिकल स्टॉफ की कमी, स्वास्थ्य मंत्री बोले- सरकार की RUHS में कोई दखलंदाजी नहीं

इस दौरान कार्यवाहक पीएमओ डॉ उत्तम दरगड, डब्ल्यूएचओ से डॉ. स्वाती मित्तल, डॉ. अमूल पारीक, जिला आईईसी समन्वयक अशोक प्रजापत, रविन्द्र टेलर, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, चिकित्सा अधिकारियों सहित नर्सिंग ट्यूटर, एएनएम और जीएनएम के छात्र-छात्राएं शामिल रही.         

सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को लेकर जिले आवश्यक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. रविवार को पोलियो दिवस के दौरान जिले में विभिन्न विभागों और अन्य स्वयंसेवी संगठनों की मदद से 3 लाख 59 हजार 898 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी.

नागालैंड में दर्ज साइबर क्राइम, क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी, जयपुर, जोधपुर में छापेमारी

आमजन की जागरूकता के लिए जिले के शहरी क्षेत्र में प्रचार वाहन के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है. अभियान के दौरान बूथ पर आकर दवा पीने से वंचित बच्चों को सोमवार और मंगलवार को चिकित्सा विभाग की टीमों की तरफ से घर-घर पहुंचकर दवा पिलाई जाएगी.

रिपोर्टर- दिलशाद खान

भीलवाड़ा की खबरों के लिए क्लिक करें

Narendra Modi Birthday 2022 : पीएम नरेंद्र मोदी को बर्थडे पर देना चाहते हैं बधाई, तो ये स्टेप करें फॉलो

 

Trending news