चूरू जिले गांव ढाढर के एक युवा किसान ने जैविक खेती की बदौलत 4 फीट तक लम्बी मूली की पैदावार की है. जो अब कौतूहल का विषय है. किसान संदीप चौधरी ने 2 साल की कड़ी मेहनत की बदौलत जैविक खेती से इस फसल की उपज की.
Trending Photos
Churu : चूरू जिले गांव ढाढर के एक युवा किसान ने जैविक खेती की बदौलत 4 फीट तक लम्बी मूली की पैदावार की है. जो अब कौतूहल का विषय है. किसान संदीप चौधरी ने 2 साल की कड़ी मेहनत की बदौलत जैविक खेती से इस फसल की उपज की.
यहां भी पढ़ें : घंटो इंतजार के बाद भी नहीं लगी वैक्सीन, जवाबदेह अधिकारियों ने साधी चुप्पी
संदीप चौधरी ने देसी मूली के बीज का संवर्धन और सरंक्षण का कार्य पिछले दो साल से लगातार किया. इस फसल में उन्होंने जैविक तरीके से और गाय के गोबर से बनी खाद डाली साथ ही गौ मूत्र का भी प्रयोग किया गया.
यहां भी पढ़ें : झाड़-फूंक करवाने पहुंची नाबालिग से दुष्कर्म, भोपा ने इस तरह बनाया हवस का शिकार
किसान संदीप चौधरी ने छाछ-दही से बने कीटनाशक का प्रयोग किया और जैविक कृषि पद्धति और सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की सहायता से 4 फीट लंबी मूली उगाने में सफलता हासिल की. संदीप की माने तो ये मूली खाने में पौष्टिक और गुणकारी है.
Report : Gopal Kanwar