मेहंदी रात को दूल्हे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, आज जाने वाला था दुल्हन विदा करने!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan943473

मेहंदी रात को दूल्हे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, आज जाने वाला था दुल्हन विदा करने!

युवक की आज सुबह कांकड़वाला ग़ांव बारात जानी थी. वहीं शाम को बहन की शादी होनी थी. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Bikaner: लूणकरणसर (Lunkaransar) के शेखसर ग़ांव (Shekhsar Village) से दुखद ख़बर सामने आई है, जहां मेहंदी रात को दूल्हे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें- बेवफा निकली प्रेमिका, पति के साथ मिलकर खेत में कर डाली 'प्रेमी की हत्या'

 

घटना गोपल्याण ग़ांव के पास की है. देर रात्रि को शेखसर निवासी राजेश पुत्र दुर्गाराम मेघवाल बाइक लेकर जा रहा था और बाइक डिसबैलेंस होने से फिसल कर गिर पड़ा. 

यह भी पढ़ें- महिला ने पहले युवक से की फेसबुक पर दोस्ती, फिर अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

गम्भीर अवस्था मे शेखसर पीएचसी युवक को लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद लूणकरणसर सीएचसी रैफर कर दिया गया. यहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि युवक की आज सुबह कांकड़वाला ग़ांव बारात जानी थी. वहीं शाम को बहन की शादी होनी थी. घटना की जानकारी मिलते ग़ांव में शोक की लहर छा गई. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.

Reporter- Tribhuvan Ranga

 

Trending news