Bikaner: युवक पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने 8 को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1066066

Bikaner: युवक पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने 8 को किया गिरफ्तार

शहर में 3 जनवरी की शाम का 5:30 बजे अम्बेडकर सर्किल के पास अचानक से कुछ युवक हथियारों सहित एक युवक पर फ़ायरिंग और मारपीट की घटना को अंजाम देते है ओर इतनी बुरी तरह से मारपीट करते है कि घटना के बाद पूरे शहर में बवाल मच जाता है.

Bikaner: युवक पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने 8 को किया गिरफ्तार

Bikaner: शहर में 3 जनवरी की शाम का 5:30 बजे अम्बेडकर सर्किल के पास अचानक से कुछ युवक हथियारों सहित एक युवक पर फ़ायरिंग और मारपीट की घटना को अंजाम देते है ओर इतनी बुरी तरह से मारपीट करते है कि घटना के बाद पूरे शहर में बवाल मच जाता है. इस घटना के बाद पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक बाल अपचारी भी है. 

तेजकरण गहलोत नाम के एक युवक पर कुछ युवकों ने दिन दहाड़े फ़ायरिंग और मारपीट की घटना को वहां मौजूद लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर ली. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने शहर जमकर हंगामा और उत्पात मचाया. वहीं भारी संख्या में पुलिस बल मोके पर पहुंचा और स्थिति को काबू में किया. इधर शहर बंद को लेकर शहर में जमकर हंगामा और उत्पात हुआ. दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ. हालात बिगड़ता देख पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी. वहीं आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे लोगों ने प्रशासन की एक ना सुनी ओर शहर के मुख्य बाज़ारों को बंद रखते हुए बवाल मचाया. 

यह भी पढ़ें: Bikaner: टायर गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

फ़िलहाल पुलिस ने मामले की गम्भीरता पर तात्परता दिखाते हुए कार्यवाई तेज करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ़्तार किया ,बीकानेर के सीओ सिटी ओर कोटगेट थाना पुलिस लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाई की वहीएसपी योगेश यादव के नेतृत्व में कार्यवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस ने आरोपी मोहम्मद ज़फ़र, टीकाराम स्वार, असग़र, शाहरुख़ खान,अमन हुसैन सहित दो बाल अपचारियो को हथियार सहित 8 को गिरफ़्त में लिया है. 

Reporter:- Rounak vyas

Trending news