लेस्बियन कहकर भागी लड़कियों को बीकानेर पुलिस ने चेन्नई से पकड़ा, पूछताछ में सामने आएगी सच्चाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1766823

लेस्बियन कहकर भागी लड़कियों को बीकानेर पुलिस ने चेन्नई से पकड़ा, पूछताछ में सामने आएगी सच्चाई

Bikaner News : बीकानेर के श्री डूंगरगढ़ से लापता हुई नाबालिक और महिला स्कूल टीचर को आखिर का बीकानेर पुलिस ने पकड़ लिया है. दोनों को अब चेन्नई से बीकानेर लाने की कार्यवाही की जा रही है. 

लेस्बियन कहकर भागी लड़कियों को बीकानेर पुलिस ने चेन्नई से पकड़ा, पूछताछ में सामने आएगी सच्चाई

Bikaner News : बीकानेर के श्री डूंगरगढ़ से लापता हुई नाबालिक और महिला स्कूल टीचर को आखिर का बीकानेर पुलिस ने पकड़ लिया है. दोनों तमिलनाडु पहुंच गई थी, जिसके बाद तमिलनाडु पुलिस की मदद से बीकानेर पुलिस ने नाबालिक लड़की और उसकी टीचर निधा बहलिम को पकड़ लिया है. दोनों को अब चेन्नई से बीकानेर लाने की कार्यवाही की जा रही है. एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया.

एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दिन रात एक करते हुए मामले में तलाशी की और दोनों को चेन्नई से दस्तयाब किया गया है. बता दें कि 1 जुलाई को बीकानेर के श्री डूंगरगढ़ से एक नाबालिक लड़की को लेकर एक महिला टीचर फरार हो गई थी, जिसके बाद इस घटना को लव जिहाद से जोड़कर देखा जा रहा था. इस दौरान दोनों की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह दोनों लैसबियन है और किसी लड़के के साथ शादी नहीं कर सकते हैं. ऐसे में वह अपनी मर्जी से भागे हैं.

नाबालिक लड़की ने कहा था कि उस पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है और ना ही उसे किडनैप किया गया है. वह अपनी मर्जी से टीचर के साथ आई है और उसके साथ खुश है. दूसरी ओर नाबालिक लड़की के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा था जी 1 जुलाई को उसकी 17 साल की नाबालिग बेटी सुबह 7:30 बजे स्कूल जाने का कहकर घर से निकली थी, लेकिन उससे उसके बाद कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है,

साथ ही नाबालिक लड़की के पिता ने महिला टीचर को बदमाश बताते हुए उसे बहला-फुसलाकर कहीं ले जाने की बात कही थी. वहीं इस घटना के बाद विवाद और बढ़ गया. जिसके बाद श्री डूंगरगढ़ में तनाव का माहौल हो गया था. लोग विरोध में सड़कों पर उतर आए थे, हालांकि अब मामले का पूरी तरह खुलासा उनके चेन्नई से लाने के बाद पूछताछ मे ही हो पाएगा.

ये भी पढ़ें- 

ICAI CA Inter Results 2023: आईसीएआई सीए इंटर का रिजल्ट जल्द होने वाला है जारी,ऐसे देखें अपना स्कोर कार्ड

VastuTips : आपके बाथरूम में पड़े टूटे बाल, वास्तु के हिसाब से बेहद खतरनाक

Trending news