Bikaner Road Accident: अनियंत्रित होकर नहर में गिरी बोलेरो, सवार थे 5 यात्री
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1066416

Bikaner Road Accident: अनियंत्रित होकर नहर में गिरी बोलेरो, सवार थे 5 यात्री

बोलेरो केम्पर गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिरने का मामला एक बार आज फिर देखने को मिला. जहां पर पूगल थाना क्षेत्र के 66 आरडी गांव के पास KHM नहर के पटड़े पर चल रही एक कैंपर गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से गाड़ी नहर में गिर गई. 

अनियंत्रित होकर नहर में गिरी बोलेरो

Bikaner: बोलेरो केम्पर गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिरने का मामला एक बार आज फिर देखने को मिला. जहां पर पूगल थाना क्षेत्र के 66 आरडी गांव के पास KHM नहर के पटड़े पर चल रही एक कैंपर गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से गाड़ी नहर में गिर गई. जिसकी वजह से गाड़ी में सवार 5 लोग पानी में डूब गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य दौलत राम सारण ने ग्रामीणों की सहायता से सभी पांचों लोगों को बाहर निकलवाया गया ओर गाड़ी को मशीन की सहायता से बाहर निकलवाया गया.

यह भी पढ़ें- Churu: श्री डूंगरगढ़ थाने का इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, विभिन्न थानों में दर्ज है 42 मामले

जिला परिषद सदस्य दौलत राम सारण ने बताया कि पूगल थाना क्षेत्र 66 आरडी गांव के पास KHM पर कुम्हारवाला गांव से खेरूवाला गांव की ओर कैंपर गाड़ी में सवार होकर जा रहे सभी लोग एक परिवार के हैं. गाड़ी का संतुलन बिगड़ने के कारण नहर में गाड़ी गिर गई. गाड़ी में सवार 3 पुरुष और 2 महिलाएं पानी में डूब गई. आसपास के लोगों की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

यह भी पढ़ें- गली-गली बिक रहा है मौत का मांझा, चाइनीज मांझा के खिलाफ प्रशासन ने की अनेक जगहों पर छापेमारी

गौरतलब है कि कल भी पूगल ब्रांच नहर की आरडी 22 पर एक ऐसा ही हादसा देखने को मिला, जिसमें पति-पत्नी दोनों नहर में गाड़ी सहित डूब गए थे. इस हादसे में पत्नी की मौत हो गई थी. 
Report- Raunak Vyas

Trending news