Bikaner: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर इशप्रीत को बॉयफ्रेंड ने उतारा मौत के घाट, पिस्टल और कारतूस हुई बरामद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2365473

Bikaner: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर इशप्रीत को बॉयफ्रेंड ने उतारा मौत के घाट, पिस्टल और कारतूस हुई बरामद

Bikaner News: बीकानेर में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर इशप्रीत की मौत के मामले में पुलिस ने अब युवक जयराज को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को घटना स्थल से पिस्टल और कारतूस भी बरामद हुए हैं.

Bikaner news

Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर इशप्रीत की मौत के मामले में पुलिस ने अब युवक जयराज को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने परिजनों द्वारा दर्ज हत्या के आरोप में युवक को गिरफ़्तार करते हुए जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस को घटना स्थल से पिस्टल और कारतूस भी बरामद हुए हैं.

दरअसल कुछ दिन पहले सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर इशप्रीत का शव घर में लटका मिला था. वहीं, युवक जयराज उसी स्थल पर अचेत अवस्था में मिला, जिसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. वहीं, पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया. परिजनों ने अचेत अवस्था में मिले जयराज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया. इस आधार पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, आगे की जांच में जुट गई है कि आखिर पूरी घटना के पीछे की वजह क्या है? कई सवालों के जवाब को लेकर पुलिस तलाश में जुटी है. 

यह भी पढ़ेंः 4 जिलों की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध को अच्छी बारिश का इंतजार, महज 29% बचा है पानी

बीकानेर में 7 दिन पहले एक मॉडल की शव फंदे से लटकी मिली थी. मौत से चार दिन पहले मॉडल के बॉयफ्रेंड ने उसके दो मकान अपने नाम करवाए थे.एक महीने पहले मॉडल के नाम पर करीब 50 लाख रुपये मत की फॉर्च्यूनर कार खरीदी गई थी. इस कार को भी बॉयफ्रेंड ने अपने कब्जे में ले लिया था. 

मामले में पुलिस ने कई खुलासे किए हैं. पुलिस को शक है कि ये सब प्री-प्लान्ड तरीके से किया गया. इसके बाद हत्या कर दी गई. मॉडल को MD ड्रग्स देने की बात भी सामने आ रही है.
आरोपी बॉयफ्रेंड पांच अगस्त तक पुलिस रिमांड पर है. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. युवती के पिता ने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है.आरोपी जयराज को पांच अगस्त तक रिमांड पर लिया गया है. 

बीकानेर में खतुरिया कॉलोनी के मन मंदिर के पास रहती थी. वह 26 जुलाई को मुक्ता प्रसाद इलाके में बीकाजी सर्किल के पास स्थित घर में पंखे से लगे फंदे पर लटकी मिली थी.यह घर उसके बॉयफ्रेंड जयराज तंवर का है. जयराज उसके पास ही बेहोश मिला था, जिसे पुलिस ने पीबीएम हॉस्पिटल में एडमिट करवाया था. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इशप्रीत के इंस्टाग्राम पर 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं.

8 साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे
पुलिस ने बताया कि इशप्रीत और जयराज आठ साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे. दोनों कई बार बीकानेर से बाहर साथ गए थे. दोनों के बीच कई बार लड़ाई-झगड़े की बात सामने आई है, लेकिन फिर साथ हो जाते थे. इशप्रीत जयराज को लेकर इमोशनल थी.

यह भी पढ़ेंः CBI की जांच में रोड़ा बना PHED, ढाई महीने में भी नहीं सौंप पाया ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स

मॉडल के पास थे दो महंगे मकान
इशप्रीत के नाम दो मकान थे. एक पवनपुरी और दूसरा खतुरिया कॉलोनी में था। दोनों ही अच्छी कीमत के थे. जयराज ने इशप्रीत को प्यार के जाल में फंसाकर उसके दोनों मकान अपने करवा लिए थे. ऐसा उसने इशप्रीत की मौत से चार दिन पहले ही किया था. इशप्रीत की एक महंगी कार भी वही इस्तेमाल करता था. 

एक महीने पहले खरीदी थी 50 लाख की कार
आरोपी ने एक महीने पहले 50 लाख रुपए की फॉर्च्यूनर कार इशप्रीत के नाम से खरीदी थी. इसके लिए इशप्रीत के गहने गिरवी रखकर 33 लाख का लोन लिया था. सामने आ रहा है कि महंगी कार का शौक पूरा करने के लिए उसने इशप्रीत का सहारा लिया. आरोपी को इशप्रीत के कई लोगों से रिलेशन का शक भी था, जिसके बाद उसे धीरे-धीरे ड्रग्स देकर नशे की लत लगाई थी.

मॉडल के पैसों को हड़पना चाहता था
इशप्रीत अपने घर के सभी सदस्यों की दुलारी थी. हर कोई उसे प्यार करता था. इतना ही नहीं, ननिहाल में भी वह सबकी लाडली थी. ऐसे में उसके पास कभी धन की कमी नहीं रहती थी. इसी धन के लालच में जयराज उसके पीछे पड़ गया था.

बॉयफ्रेंड पर 10 मामले दर्ज
जयराज आदतन अपराधी है. उसके खिलाफ 10 संगीन मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. पुलिस को शक है कि उसने पिस्तौल की नोक पर इशप्रीत को पहले एमडी का नशा करवाया और बाद में सुसाइड करने को मजबूर कर दिया. इशप्रीत उसके सामने तड़पती रही और वो देखता रहा. उसने बचाने की कोशिश नहीं की बल्कि सुसाइड करने के लिए उकसाता रहा.  

Trending news