Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी से छूटी धूजणी, 21 जिलों में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2584445

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी से छूटी धूजणी, 21 जिलों में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट

Rajasthan Weather Update: प्रदेश के 21 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया. प्रदेश में शीतलहर का असर कम होने से सर्दी का असर भी कम देखा जा रहा है. कल तापमान में 4 से 8 डिग्री तक बढ़ोत्तरी हुई.

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने प्रदेश के 21 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया. आज जयपुर समेत प्रदेश में धूप खिलने से कोहरे का असर देखा जा रहा है. वहीं, प्रदेश में शीतलहर का असर कम होने से सर्दी का असर भी कम देखा जा रहा है. 

मौसम विभाग के अनुसार, कल तापमान में 4 से 8 डिग्री तक बढ़ोत्तरी हुई. आज भी तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. प्रदेश में 6 जनवरी तक सर्दी से कुछ राहत रहेगी.  

 
वहीं, सीकर जिले में सर्दी का प्रकोप जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. सीकर के फतेहपुर क्षेत्र में सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. आज फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  ठिठुरन भरी इस सर्दी ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. 

लोगों को सर्दी से बचने के लिए जगह-जगह अलाव का सहारा लेते हुए देखा गया. बाजारों और गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है, क्योंकि लोग ठंड से बचने के लिए घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं. वहीं, सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़ों और हीटर के उपयोग किया जा रहा है. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना है, जिससे सर्दी और बढ़ने की संभावना है. 

टोंक जिले  में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है. रातभर से जिले में घना कोहरा छाया हुआ है. हाइवे पर वाहन रेंग कर चल रहे हैं. ग्रामीण इलाके में भी कड़ाके की ठंड ने धूजणी छुड़ा रखी है. हाइवे पर विजिबिलिट 10 मीटर से भी कम है. 

शेखावाटी में कड़ाके की सर्दी और कोहरे का कहर लगातार जारी है. नए साल के आज दूसरे दिन भी लगातार झुंझुनूं जिले के अधिकांश इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. कोहरे का आलम यह था कि दृश्यता 10 मीटर से भी कम थी और हाइवे पर वाहनों को बेहद धीमी रफ्तार में हेडलाइट जलाकर चलाना पड़ रहा था. कड़ाके की सर्दी और कोहरे ने आम जनजीवन को भी अस्त व्यस्त करके रख दिया है.  

Trending news