Rajasthan News: डूंगरपुर जिले में 21 हजार एसटी वर्ग के कॉलेज विद्यार्थियों को पिछले दो साल से छात्रवृत्ति का इंतजार है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत मिलने वाली कॉलेज विद्यार्थियों को बजट के अभाव में उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हो पाया है. ये राशि करीब 27 करोड़ रुपए की है. इधर छात्रवृत्ति नहीं मिलने से परेशान कॉलेज विद्यार्थी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है.
Trending Photos
Rajasthan News: डूंगरपुर जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से कॉलेज विद्यार्थियों को उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति दिए जाने का प्रावधान है, जिसके चलते डूंगरपुर जिले में प्रतिवर्ष प्रत्येक वर्ग के करीब 21 हजार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाती है. लेकिन डूंगरपुर जिले में एसटी वर्ग के कॉलेज विद्यार्थियों को पिछले दो वित्तीय वर्ष की छात्रवृत्ति के भुगतान का इन्तजार है, जिसकी राशि करीब 27 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
ये बताया जा रहा कारण
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक शर्मा के अनुसार, एसटी वर्ग विद्यार्थियो की कुल 30 करोड़ की छात्रवृत्ति दो साल से बकाया था, जिसमे से सरकार हाल में 3 करोड़ 33 लाख की राशि दी थी, जिसका वितरण हो चूका है. लेकिन अभी भी 21 हजार एसटी वर्ग के कॉलेज विद्यार्थियो की 27 करोड़ की छात्रवृत्ति शेष है. अशोक शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने के पीछे सबसे बड़ा कारण एक तो बजट का अभाव है. उन्होंने बताया कि एसटी वर्ग की छात्रवृत्ति का बजट केंद्र से नहीं आया है. उन्होंने बताया कि सब विद्यार्थियों के बिल बनाकर भेजे हुए है.
समय पर छात्रवृत्ति नहीं मिलने से विद्यार्थी परेशान
कॉलेज विद्यार्थियों ने बताया कि जनजाति क्षेत्र होने के चलते आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के लिए सरकार से मिलने वाली छात्रवृत्ति पर ही निर्भर है. लेकिन इन कॉलेज विद्यार्थियो को समय पर छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति को लेकर वे कॉलेजों व समाज कल्याण विभाग के कई बार चक्कर काट चुके है. लेकिन उन्हें अभी तक कहीं से भी राहत नहीं मिली है.
बहरहाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी जल्द ही बकाया छात्रवृत्ति के भुगतान के दावे कर रहे है. लेकिन पिछले दो साल से केवल विभाग के अधिकारी विद्यार्थियों को आश्वासन ही दे रहे है. खैर अब देखने वाली बात होगी कि छात्रवृति का भुगतान कब तक हो पाता है या बकाया छात्रवृत्ति के लिए हजारों कॉलेज विद्यार्थियों को और भटकना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- लड़की मां-बाप ने शादी से किया इनकार, तो 9वीं क्लास छात्र ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!