Amer Fort: नववर्ष पर आमेर फोर्ट में सजधजे हाथियों ने किया पर्यटकों का स्वागत, दी New Year 2025 की शुभकामनाएं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2584651

Amer Fort: नववर्ष पर आमेर फोर्ट में सजधजे हाथियों ने किया पर्यटकों का स्वागत, दी New Year 2025 की शुभकामनाएं

नववर्ष के अवसर पर आमेर फोर्ट में सजधजे हाथियों ने पर्यटकों का स्वागत किया. हाथी सवारी करने वाले पर्यटकों का हाथियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. हाथी संचालकों ने हाथी के शरीर पर "हैप्पी न्यू ईयर" लिखकर पर्यटकों का स्वागत किया.

Amer Fort: नववर्ष पर आमेर फोर्ट में सजधजे हाथियों ने किया पर्यटकों का स्वागत, दी New Year 2025 की शुभकामनाएं

Jaipur News: नववर्ष के अवसर पर आमेर फोर्ट में सजधजे हाथियों ने पर्यटकों का स्वागत किया. हाथी सवारी करने वाले पर्यटकों का हाथियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. हाथी संचालकों ने हाथी के शरीर पर "हैप्पी न्यू ईयर" लिखकर पर्यटकों का स्वागत किया. आमेर फोर्ट पहुंचने वाले पर्यटकों ने हाथियों के साथ सेल्फी फोटो ली और नववर्ष की शुरुआत को यादगार बनाया.

 

नववर्ष 2025 के अवसर पर आमेर फोर्ट में सजे-धजे हाथियों ने पर्यटकों का स्वागत किया, जिससे देसी और विदेशी पर्यटक काफी खुश नजर आए. जयपुर की पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में देसी और विदेशी पर्यटकों का आगमन जारी है, जो नववर्ष की शुरुआत को यादगार बनाने के लिए यहां पहुंच रहे हैं.

 

जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे अल्बर्ट हॉल, हवामहल, जंतर-मंतर, जलमहल, नारगढ़ फोर्ट और आमेर फोर्ट पर बड़ी संख्या में पर्यटकों का आगमन जारी है. आमेर के हाथी स्टैंड पर हाथी संचालक आसिफ खान ने बताया कि वे हाथी के शरीर पर नववर्ष की शुभकामनाएं और "हैप्पी न्यू ईयर" लिखकर पर्यटकों का स्वागत कर रहे हैं, जिससे पर्यटकों का उत्साह दोगुना हो रहा है.

देसी और विदेशी पर्यटक आमेर फोर्ट में हाथियों के साथ खुशियों के पल बिता रहे हैं. हाथियों के शरीर पर "हैप्पी न्यू ईयर" लिखा देखकर पर्यटक उनके पास खड़े होकर सेल्फी फोटो ले रहे हैं और यादों को संजो रहे हैं. नववर्ष की शुरुआत के पहले दिन पर्यटक नए उत्साह और संकल्प के साथ जयपुर की पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं. यहां पर्यटक एक दूसरे को "हैप्पी न्यू ईयर" बोलकर अभिवादन कर रहे हैं और बधाई व शुभकामनाएं दे रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: नई चुनौतियों और अवसरों की ओर राजेंद्र राठौड़, नए साल पर बड़ी जिम्मेदारियों का  तोहफा दे सकती है भजनलाल सरकार 

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: व्यापारियों को फोन पर दिखाए मीठे-मीठे ख्वाब, जानू-जानू कहकर डेढ़ महीने की "अडल्ट" बातें और फिर कर डाला बड़ा कांड

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news