Ratangarh के कथा वाचक के खिलाफ परिवाद, पत्नी बोली- 24 साल की बेटी पर भी थी गंदी नजर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan943933

Ratangarh के कथा वाचक के खिलाफ परिवाद, पत्नी बोली- 24 साल की बेटी पर भी थी गंदी नजर

पीड़िता ने एक ओर संगीन आरोप लगाया कि पीड़िता के साथ कथा वाचक द्वारा 1995 में दुष्कर्म किया गया था, जिस पर कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए उसे पीड़िता से शादी करनी पड़ी थी.

वीडियो वायरल होने के बाद कथा वाचक की पत्नी सविता शर्मा ने भी गंभीर आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ परिवाद पेश किया है.

Churu: जिले के रतनगढ़ (Ratangarh) में इन दिनों शहर के एक कथा वाचक का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है. शहर में चर्चा का विषय बने अश्लील वीडियो के बारे में लोग आम जगह बातें करते नजर आते हैं.  

यह भी पढ़ें- मेहंदी रात को दूल्हे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, आज जाने वाला था दुल्हन विदा करने!

वीडियो वायरल होने के बाद कथा वाचक की पत्नी सविता शर्मा ने भी गंभीर आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ परिवाद पेश किया है. दूसरी महिलाओं से अवैध संबध के चलते पत्नी और अपने दो बच्चों को कथा वाचक प्रताड़ित करता था, इस बात खुलासा पत्नी ने परिवाद में किया है. 

यह भी पढ़ें- महिला ने पहले युवक से की फेसबुक पर दोस्ती, फिर अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

शहर के वार्ड संख्या 5 निवासी कथा वाचक छोटे मुरारी बापू उर्फ मुरारीलाल शर्मा का अपनी शिष्या के साथ अवैध संबंधों का वीडियो वायरल हो रहा है. उसके बाद कथा वाचक की पत्नी सविता ने अपने पति मुरारी बापू पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक चूरू और मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार व महिला आयोग से न्याय की गुहार लगाई है.

क्या बताया गया है परिवाद में
पत्नी द्वारा पेश किए गए परिवाद में बताया कि मुरारी लाल अपनी 24 वर्षीय बेटी पर भी बुरी नजर रखता था, जिसका विरोध करने पर पत्नी के साथ मारपीट करता था और बोलता था कि यह गलत नहीं है, सब सही है. पत्नी ने बताया कि दर्जनों पराई औरतों के साथ उसके अवैध संबंध हैं.

पत्नी ने बताया कि इससे पूर्व मुरारीलाल अपने राज खोलने वाले सेवादारों को पहले भी गायब करवा चुका है. पीड़िता ने बताया कि यह स्वयं अपनी बेटी के भी नित्य कर्मों के दौरान की खुफिया कैमरों से फोटो और वीडियो बनाकर रखता था. गत दिन पूर्व मुरारी लाल के पुत्र ओम शिवा ने अपने पिता कथा वाचक के कमरे की तलाशी ली तो राज खुल गया. अपनी पुत्री से भी कम उम्र की युवतियों के साथ संबध बनाने के वीडियो वायरल हो रहे हैं.

पीड़िता ने बताया कि घर को बना रखा था अय्याशी का अड्डा
पीड़िता ने वर्षों से मारपीट कर घर में नजर बन्द करने का आरोप भी लगाया है. पीड़िता ने अपने मुकदमे में आरोप लगाया है कि अपने अवैध संबंधों को जारी रखने के लिए, अपनी शिष्या की शादी अपने पुत्र से करवाना चाहता था, जिसका पत्नी के विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की. पत्नी और बच्चों के सामने राज खुलने पर उन्हें भयभीत करने के लिए, जान से मारने की भी धमकी दी. जिस पर पुलिस ने शांति भंग के आरोप में कथा वाचक को गिरफ्तार भी किया था. 

पत्नी से कर चुका है रेप
पीड़िता ने एक ओर संगीन आरोप लगाया कि पीड़िता के साथ कथा वाचक द्वारा 1995 में दुष्कर्म किया गया था, जिस पर कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए उसे पीड़िता से शादी करनी पड़ी थी.

 

Trending news