घड़साना युवा विकास मंच ने चलाया सफाई अभियान, शहर के कई इलाकों को किया साफ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1072458

घड़साना युवा विकास मंच ने चलाया सफाई अभियान, शहर के कई इलाकों को किया साफ

घड़साना युवा विकास मंच ने सर्दी के सितम में सफाई अभियान चलाया, शहर की मुख्य सड़क शनि मंदिर और गणेश मंदिर के बीच पड़े कचरे ओर गंदगी के ढेर को घड़साना युवा विकास मंच के सैकड़ों युवाओं ने साफ किया.

घड़साना युवा विकास मंच के सदस्य सफाई अभियान के कार्य को करते हुए

Sri Ganga Nagar: गंगानगर के घड़साना में घड़साना युवा विकास मंच ने अलसुबह सर्दी के सितम में सफाई अभियान चलाया, शहर की मुख्य सड़क शनि मंदिर और गणेश मंदिर के पास पड़े कचरे और गंदगी के ढ़ेर को घड़साना युवा विकास मंच के सैकड़ों युवाओं ने साफ किया. सुबह से जारी सफाई अभियान में घड़साना युवा विकास मंच के सैंकड़ो युवाओं ने निस्वार्थ भाव से सफाई अभियान में भाग लिया.
घड़साना विकास मंच के युवाओं ने बताया कि हमारा एक ही लक्ष्य समूचे क्षेत्र को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना है. इस दौरान घड़साना उपखंड अधिकारी अभिलाषा पूनिया ने मौके पर पहुंचकर घड़साना युवा विकास मंच द्वारा चलाए गए सफाई अभियान का निरीक्षण और जायजा लिया. उपखंड अधिकारी अभिलाषा पूनिया ने घड़साना युवा विकास मंच द्वारा चलाए गए सफाई अभियान को सराहनीय कदम बताया.

यह भी पढ़ेंः Sri Ganganagar: NSUI पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने घड़साना पंचायत समिति प्रधान को करवाया पदभार ग्रहण
घड़साना युवा विकास मंच टीम के सदस्य निर्मल संजीव गुप्ता, सतपाल काली, अशोक पारीक द्वारा बताया गया कि सफाई अभियान निरंतर यूं ही चलता रहेगा. विकास मंच के सदस्यों द्वारा प्रत्येक रविवार को सफाई अभियान चलाया जाएगा.  वहीं प्रत्येक दिन सफाई के लिए वाल्मीकी द्वारा सफाई की जाएगी, घड़साना की मुख्य सड़कों को पूरी तरह से साफ किया जाएगा.  सफाई अभियान का रविवार का दिन पहला दिन था. आज की सफाई अभियान की व्यवस्थाओं को देखते हुए शहर के अन्य लोगो ने घड़साना युवा विकास मंच के साथ जुड़ने को कहा.

Report: Kuldeep Goyal

Trending news