kolayat News भाजपाईयों ने आपातकाल को बताया काला आध्याय, काली पट्टी बांधकर किया विरोध
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1233015

kolayat News भाजपाईयों ने आपातकाल को बताया काला आध्याय, काली पट्टी बांधकर किया विरोध

साल 1975 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जरिए लगाई गई एमरजेंसी इतिहास के पन्नों में काला अध्याय बनकर रह गई है. इस काले अधाया को लेकर बीकानेर में भाजपा ने शनिवार को धरना तथा विरोध प्रदर्शन किया.  

kolayat News भाजपाईयों ने आपातकाल को बताया काला आध्याय, काली पट्टी बांधकर किया विरोध

kolayat:  साल 1975 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जरिए लगाई गई एमरजेंसी इतिहास के पन्नों में काला अध्याय बनकर रह गई है. इस काले अधाया को लेकर बीकानेर में भाजपा ने शनिवार को धरना तथा विरोध प्रदर्शन किया.  आपातकाल की इस बरसी पर भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने गांधी पार्क में जमा  होकर, हाथों में काली पट्टी बांधकर इसे लोकतंत्र का काला अध्याय बताया ,इस मौके पर महापौर सुशीला कंवर सहित भाजपा के कई नेता शामिल हुए.

यह भी पढे़ं- जयपुर: महाराष्ट्र में सियासी बग़ावत का बवंडर क्या राजस्थान में भी फिर से सुनाई देगी ऑपरेशन लोटस की गूंज

वही, इस उवसर पर मौजूद भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा की, 1975  के दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में न्यायपालिका को अंधा बनाया और पूरे देश की जेलों को यात्रा में बदल दिया. संभवतःपूरी दुनिया के इतिहास में इतना मनमुटाव किसी सरकार  से ने नहीं हुआ होगा, किस प्रकार से हिटलर को भी इन्होंने मात देने का कार्य किया था. उस समय मां बेटे यानी संजय गांधी और इंदिरा गांधी और कांग्रेस ने किस प्रकार से देश में संविधान की हत्या करने का काम किया
Reporter- Rounak vyas

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news