Bikaner News : राजस्थान के बॉर्डर इलाके में कोहरे की आड़ में बीकानेर में पाकिस्तानी घुसपैठिए घुस सकते हैं जिसकी आशंका को देखते हुए बीएसएफ अलर्ट मोड पर है.
Trending Photos
Bikaner News : राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में बीएसएफ और पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. अंधेरी रातों में घुसपैठ और तस्करी की आशंका को देखते हुए बॉर्डर क्षेत्र में पुलिस और बीएसएफ अलर्ट मोड पर है. 114 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल और खाजूवाला पुलिस सरहद के सीमा प्रहरियों के साथ सीमावर्ती इलाके में संयुक्त रूप से नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही है.
खाजूवाला बॉर्डर क्षेत्र के गांव ढाणियों में गुजरने वाले प्रत्येक वाहन को बीएसएफ पुलिस संघनता के साथ चेकिंग करती है. क्योंकि पड़ोसी मुल्क से घुसपैठ और तस्करों की नापाक हरकत करने की आशंका जताई जा रही है. इसलिए बीएसएफ कमांडेंट महेन्द्र सिंह और डिप्टी कमांडेंट अजयवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल की तरफ से सीमा क्षेत्र में चौकसी बढ़ाते हुए आने जाने वाले वाहनों की जांच सहित लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
वहीं क्षेत्र में अवांछित गतिविधियों पर सीमा सुरक्षा बल की पैनी नजर है और धुंध को देखते हुए नफरी और चौकसी भी बढ़ा दी गयी है. सीमा पार से मादक पदार्थों के आने की इनपुट के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट है, क्योंकि अंधेरी रातों का फायदा उठाकर तस्करी होने के इनपुट सुरक्षा एजेंसियों को मिले हैं. ऐसे में बीएसएफ ने सीमा पर चौकसी बढ़ाने के साथ अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया है.
Rajasthan : प्यार में पागल मामी-भांजे का जोड़ा पहुंचा पुलिस स्टेशन, बोला-हमें बचा लो
गौरतलब है कि बीकानेर और श्रीगंगानगर जिले की 158 किलोमीटर की सीमा क्षेत्र में पहले भी कई बार पाक की नापाक हरकतें देखने को मिली है. दूसरी तरफ पाक की ओर से कई बार इस बॉर्डर क्षेत्र में मादक पदार्थों और ड्रोन की मूमेंट को लेकर भी बीएसएफ अलर्ट है.
ऐसे में अब लगातार सीमा क्षेत्र में पुलिस के साथ संयुक्त रूप से जांच की जा रही है. इसके अलावा पुलिस और बीएसएफ ने भी आम लोगों से अपील की है कि जो व्यक्ति या वाहन आपको संदिग्ध लगे उसकी तत्काल पुलिस को सूचना दे ताकी समय रहते कार्रवाई की जा सके.
रिपोर्टर- त्रिभुवन रंगा