Rajasthan Weather News : राजस्थान के बीकानेर में सर्दी के मौसम(Weather) के पहला कोहरा(Fog) छाने से किसान खुश हैं. कोहरे से फसलों को एक नया जीवन मिलने की उम्मीद लगाए किसान अभी तक कोहरा नहीं होने से मायूस थे. वहीं सीकर और कोटपूतली में भी कोहरे से जनजीवन प्रभावित हुआ है.
Trending Photos
Rajasthan Weather News : राजस्थान में अमूमन दिसंबर में सर्दी का दौर शुरू हो जाता है. लेकिन इस बार राजस्थान के बीकानेर में दिसंबर के आखिर में कहीं जाकर कोहरा दिखा है. जिससे किसानों को थोड़ी उम्मीद बंधी है. किसानों के मुताबिक देर से ही सही लेकिन पाला गिरने से उनकी फसलों को फायदा होगा.
इधर कोहरे के साथ ही ठंडी हवाओं ने सर्दी बढ़ा दी है. गर्म कपड़े बेचने वाले दुकानदार ये सोच कर खुश हैं कि अब बिक्री होगी. वैसे कोहरा अलसुबह सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए परेशान लेकर आया है और गाड़ी चलाते वक्त खासी सावधानी बरतनी पड़ रही है. ग्रामीण इलाकों में सुबह 9 बजे के बाद ही बाजार खुल पाए हैं. खाजूवाला, पूगल, छतरगढञ और दंतौर में घना कोहरा देखा गया है. जिससे स्कूल जाने वाले बच्चे भी परेशान हुए.
Chanakya Niti : ये है स्वार्थी और धोखेबाज स्त्री की पहचान, आप भी परख लें एक बार
सीकर के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के मुताबिक यहां तापमान 6.8 डिग्री दर्ज किया गया है. सर्द हवाओं का दौर सीकर में जारी है. यहां भी घने कोहरे के चलते लोग दिन में भी लाइट जलाकर गाड़ी चला रहे हैं. जगह-जगह लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.
कोटपूतली में कोहरे के चलते दिल्ली जयपुर हाइवे पर विजिबिलिटी कम हुई है. तापमान गिर गया है और बिना लाइट जलाए गाड़ी चलाना संभव नहीं है. कुल मिलाकर देर से ही सही सर्दी अपना रंग दिखाना शुरू कर चुकी है. आने वाले दिनों में कोहरा और बढ़ने के साथ ही तापमान में गिरावट दिखेगी.
रिपोर्टर- त्रिभुवन रंगा
2023 में इन राशि वालों को लगेगा एक के बाद एक झटका, 4 बड़े ग्रह मचाएंगे उथल-पुथल