बूंदी के हिंडोली में 150 किसानों की फसलें हुई तबाह, कृषि विभाग ने दिए जांच के आदेश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1800373

बूंदी के हिंडोली में 150 किसानों की फसलें हुई तबाह, कृषि विभाग ने दिए जांच के आदेश

Bundi news: बूंदी में हिंडोली के नैनवा में उपखंड क्षेत्र के करीब चार दर्जन गांवों के 150 किसानों की खरपतवार नाशक के छिड़काव से कई बीघा की फसल बर्बाद हो गई. जिसे लेकर किसानों ने कृषि विभाग से गुहार लगाई है.

बूंदी के हिंडोली में  150 किसानों की फसलें हुई तबाह, कृषि विभाग ने दिए जांच के आदेश

Bundi news: बूंदी में हिंडोली के नैनवा में उपखंड क्षेत्र के करीब चार दर्जन गांवों के 150 किसानों की खरपतवार नाशक के छिड़काव से उड़द व सोयाबीन की फसल तबाह हो गई. एक कंपनी की खरपतवार नाशक क्विजफाप इथाइल 10 प्रतिशत ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया.

 किसानों की सूचना पर कृषि विभाग के जिला सहायक निदेशक शिवराज खींची, पोध आरक्षण सहायक अधिकारी मोनिका मीना ने नैनवा पहुंचकर एक डीलर की दुकान से किसानों को बेची गई खरपतवार नाशक के सैंपल लिए .

ढाई हजार बीघा फसल हुई नष्ट

 नैनवा उपखंड के 46 किसानों ने उडद सोयाबीन फसल में खरपतवार नष्ट करने के लिए खरपतवार नाशक का छिड़काव किया था, लेकिन नकली खरपतवार नाशक ने किसानों की फसल को जलाकर नष्ट कर दिया. कृषि सहायक अधिकारी नरेंद्र जैन ने बताया की किसानों की शिकायत पर आधा दर्जन किसानों के खेत पर पहुंचकर निरीक्षण किया . निरीक्षण में टोपा के प्रहलाद के 5बीघा उडद,भवर लाल 7बीघा ,रामबाबू. 12बीघा सोयाबीन उडद ,दयाराम के 10बीघा सोयाबीन उडद, करीरी के शोभाराम की 70बीघा,नैनवा के जय सिंह की 5 बीघा उडद सोयाबीन की फसल खरपतवार नाशक के छिड़काव से 80प्रतिशत फसल नष्ट पाईं गई. इनके अलावा अभी किसानों की शिकायत मिल रही जिसकी मोका स्थिति देखी जा रही हे.

चार दर्जन गांवो के किसान लेकर गए थे खरपतवार नाशक 

 डीलर ने बताया की उपखंड के करीब चार दर्जन गांवो के किसान उडद सोयाबीन फसल में खरपतवार खत्म करने के लिए क्विजफाप इथाइल 10 प्रतिशत खरपतवार नाशक लेकर गए थे .

चार दर्जन गांवो के किसानों ने किया छिड़काव
 उपखंड के भैसो का नया गांव ,रघुनाथपुरा खेरुना, नैनवा ,दोलतपुरा, भोमपुरा,लाल गंज ,फूलेता, अरनिया, गुरजनिया, जजावर, दियाली,टोपा, कोरमा , नाथड़ा,sl समिधी, रामपुरिया,रामपुरिया केवट नगर, राजलावता , सुवानिया बचोला धानुगांव बंजारी बावड़ी ,बिजलबा, गंभीरा, पाई , गुढ़ादेव जी , रालाड़ी ,मानपुरा,हनुवत पूरा मानपुरा गांवो के किसानों ने खरपतवार नाशक का छिड़काव किया जिससे उनकी फसल चौपट हो गई. किसानों ने खरपतवार नाशक की कंपनी के खिलाफ कार्रवाई कर किसानों फसल खराबे का मुआवजा देने की मांग की है.

खरपतवार नाशक का लिया सैंपल 
 कृषि विभाग के सहायक निदेशक शिवराज खींची ने बताया की खरपतवार नाशक का सैंपल लिया है जिसको जांच करवाने के लिए प्रयोगशाला m भेजा जाएगा दोषी पाए जाने पर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें- 

मॉडलिंग के दिनों में ऐश्वर्या राय ने इतने लोगों को किया डेट! फेमस हुईं तो छूटते गए रिश्ते

Trending news