Bundi news: पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा ने मदरसा के कक्षा कक्ष हॉल का उद्घाटन किया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1696494

Bundi news: पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा ने मदरसा के कक्षा कक्ष हॉल का उद्घाटन किया

Bundi news:  पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा ने मदरसा के कक्षा कक्ष हॉल का उद्घाटन किया. सभापति मधु नुवाल ने मदरसे में बच्चों के लिए वाटर कूलर की घोषणा कि  और मदरसे में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया.

 

Bundi news: पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा ने मदरसा के कक्षा कक्ष हॉल का उद्घाटन किया

Bundi news: मदरसा हनिफिया इस्लाहुल मुस्लेमीन ब्रह्मपुरी बूंदी में आज मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना में बने कक्षा कक्ष हॉल का उद्घाटन मदरसा बोर्ड चेयरमैन एम डी चौपदार और पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा ने किया , इस दौरान मदरसा बोर्ड चेयरमैन एम डी चौपदार ने मदरसे में कम्प्यूटर अनुदेशक और कम्प्यूटर प्रिंटर देने की घोषणा की, सभापति मधु नुवाल ने मदरसे में बच्चों के लिए वाटर कूलर की घोषणा कि और मदरसे में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में सदर हाजी फय्याज हनफी, रिटायर्ड बैंक मैनेजर गयासुद्दीन अंसारी, हाजी जलालूद्दीन अंसारी, मोहम्मद सलीम, अंजुमन सदर जाकिर हुसैन, वार्ड पार्षद मोहम्मद इरफान इल्लू,अनवर हुसैन अन्नू, मौलाना गुलाम गौस, मोहम्मद रियाज़ हनफी, एजाज अली, शहजाद अहमद,रईस अहमद, शाहरुख खान, मोहम्मद साहिर, अब्दुल मतीन,कारी मंसूर आलम,मोलाना शाकिर रज़ा, मदरसा पेराटिचर संघ जिलाध्यक्ष संजय खान, जाहिद हुसैन, अब्दुल कलाम, मोहम्मद शाहिद, शैलेश करवा, मोहम्मद इसरान, मुस्तफा हुसैन, जावेद अज़ीम, मोहम्मद कलीम, और समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें.

यह भी पढ़ें- पायलट ने कहा मौसम "बदल" रहा है, "बदले" का मौसम "बदलता" है भला ?

बून्दी सर्किट हाउस  में मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चोपदार ने की प्रेस कांफ्रेंस,राजस्थान मदरसा बोर्ड के चैयरमेन एमडी चौपदार ने  मदरसा हनीफिया इस्लाहुल मुस्लेमीन सीनियर सैकण्डरी स्कूल, ब्रहमपुरी में मुख्यमंत्री मदरसा जनसहभागिता योजना 2021-22 के तहत लागत राशि कुल 10 लाख रुपये से निर्मित  कक्षा-कक्ष( हॉल) का लोकार्पण भी किया.

मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एम. डी. चोपदार के द्वारा सर्किट हाउस मे प्रेस कान्प्रेस की गई, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मदरसा शिक्षा अनुदेशक से चर्चा की.प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व वित्त राज्य मंत्री व पीसीसी उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा, बूंदी सभापति मधू नुवाल, उपसभापति लटुर भाई,  संयुक्त निदेश मदरसा बोर्ड रशीद खान,  नियाज अहमद निक्कू अध्यक्ष पीस मिशन सोसायटी राजस्थान, जावेद जेड तालेडा, राजेन्द्र व्यास जिला शिक्षा अधिकारी ,  शिक्षा अधिकारी( मा.) ओम स्वामी, उदयलाल मेघवाल, त्रिलोकचन्द मीना, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी उपस्थित रहे,  एम०डी० चोपदार द्वारा मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण के लिए प्रस्ताव भिजवाना के निर्देश दिए.

Trending news