बूंदी जिले के डाबी थाने से पुलिस जवान की बूंदी रवानगी के दौरान हड़ासे में मौत के बाद दोस्तों ने स्वर्गीय पुलिस जवान देवराज की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित किया. इस शिविर में 350 यूनिट रक्तदान हुआ.
Trending Photos
Bundi: बूंदी जिले में दो वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मारे गए जाबांज पुलिस जवान स्वर्गीय देवराज गुर्जर की पुण्यतिथि पर तालेड़ा में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. जिसमे 350 यूनिट रक्तदान हुआ. ग्रामवासियों और पूर्व मंडी चेयरमैन कमलेश चांदना, पूर्व सरपंच हेतराम चांदना व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग ग्राम पंचायत परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ सीआई दिग्विजय सिंह ने स्वर्गीय जवान देवराज गुर्जर के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया.
शिविर में न्यू जनरेशन आर्ट ग्रुप, तेजाजी मंदिर कमेटी, चम्बल वेलफेयर सोसायटी, व्यापार संघ, जैन युथ क्लब, शिवशक्ति सेवा मंडल, गुरु द्रोण एजुकेशन ग्रुप, अग्रवाल युवा संस्थान, कैरियर कान्वेंट ग्रुप, पुलिस टीम, ग्राम के प्रबुद्ध नागरिकों, युवाओं, सरकारी कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। आसपास के गांवो के युवाओं व लोगो ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर रक्तदान किया. पूर्व मंडी चैयरमेन चांदना व उनकी टीम ने पहले से ही तैयारियां की गई थी.
पूर्व मंडी चैयरमेन कमलेश चांदना के अनुसार हमारी टीम ने 300 यूनिट का लक्ष्य रखा था, लेकिन युवाओं की मेहनत ने शिविर को ऐतिहासिक बना दिया. अंत मे चांदना ने सभी का आभार प्रकट किया. शिविर में सहकारी अध्यक्ष रामकिशन गुर्जर, तालेड़ा सरपंच घांसी लाल मेघवाल, उपसरपंच संजय खान, स्वर्गीय जवान के पिता सेवानिवृत्त सीसीआई रामलाल गुर्जर,
व्याख्याता मुकेश गुर्जर, अरविद गुर्जर, जितेंद्र सेन, प्रमोद शर्मा, भानु राठौर, मनीष लोधा, गिरीश जोशी, अल्फानगर सरपंच दुर्गालाल भील, बरूंधन पूर्व सरपंच रामलाल मेघवाल, जुगल शर्मा, मकसूद अली, डॉ कास्पर, जोगेंद्र चांदना, हनुमान नागर, सुरेंद्र सिंह बाजड़, दीपक चांदना, खुशीराम गुर्जर, हनुमान गुर्जर, अनिल शर्मा, विनायक शर्मा, सुरेंद्र गुर्जर, श्याम मित्र मंडली तालेड़ा के सदस्य मौजूद रहे.
Reporter- Sandeep Vyas
ये भी पढ़ें- राजसमन्द में विश्व की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा का लोकार्पण कल, गहलोत-मुरारी बापू करेंगे शिरकत