Trending Photos
बूंदी : शहर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज खेल संकुल प्रांगण में निरोगी बूंदी अभियान के तहत योग कार्यक्रम आयोजित हुआ. योग कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने धनवंतरी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्र्यापण से की. इसके पश्चात राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रशिक्षकों ने खेल संकुल में उपस्थित शहरवासियों को योग क्रियाएं करवाई, जिसमें योगासन, पद्मासन, कपालभाति, खडगासन, प्राणायाम आदि के क्रियाएं करवाई. यसोग करने वालो में जिला कलेक्टर रेणु जयपाल, एसपी जय यादव, पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा, जिला जज सुधीर पारीक, एडीएम करतार सिंह, विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सुनील यादव, डीएफओ सोनल जोरीहार, एसडीएम हेमराज, सभापति मधु नुवाल, आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ. हेमंत शर्मा, डॉ. सुभाष शर्मा, सीएमएचओ डॉ महेंद्र त्रिपाठी, जिला खेल अधिकारी वाई बी सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेजकंवर, समाज सेवी विठ्ठल सनाढ्य, केसी वर्मा, ध्रुव व्यास, अशोक विजयवर्गीय, पुरुषोत्तम पारीक, पीएमओ डॉ. सुनील कुशवाह, डॉ.ॅ नारायण नाकेड़ी, पुलिस, वन विभाग, स्काउट गाइड स्वयंसेवक, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहें.
बीजेपी शहर और महिला मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में भावभट अखाड़े में आज योग दिवस पर योगाभ्यास किया. जिला प्रवक्ता निर्मल मालव ने बताया कि जेतसागर तालाब पर स्थित भावभट्ट अखाडे पर योग दिवस का कार्यक्रम शहर के प्रमुख गणमान्य लोगों की उपस्थिति में योग करके मनाया गया. योग गुरु वरिष्ठ अधिवक्ता अनुराग शर्मा ने सभी को योग क्रियाएं करवाई. इस दौरान भाजपा महामंत्री सुरेश अग्रवाल, जिला संयोजक अनुराग गौतम, शहर अध्यक्ष महावीर खंगार, उपाध्यक्ष जितेंद्र हाडा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव, जिला महामंत्री रंजना जोशी, भाजपा महिला मोर्चा शहर अध्यक्ष संध्या शर्मा, शहर महामंत्री बबीता पार्षद, मुकेश माधवानी, पार्षद ओम जांगिड़, पार्षद मनीष सिसोदिया, राजेश शेरगडिय़ा, उमाशंखर मौजूद रहें.
ब्राह्मणों की हताई स्थित निरंकारी सत्संग भवन में संत निरंकारी मिशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रात 6 बजे योगाभ्यास कराया गया. महेश चांदवानी ने बताया की 26 जून तक प्रतिदिन योगाभ्यास क्रियाएं जोगिन्दर सुखीजा के निर्देशन करवाई जाएगी. ढोला की झोपडिय़ा स्कूल में भी योग दिवस पर योग क्रियाओं का आयोजन किया गया. शारीरिक शिक्षक नूतन तिवारी ने स्टाफ, ग्राम वासियों को योग क्रियाएं करवाई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक कपूर चंद ने योग से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी. इस दौरान अध्यापक दिवाकर जोशी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कैलाश मीणा, कौशल्या वर्मा, विजय सिंह, गुरु सेवक सिंह, प्रियांशी, अजय सिंह, यादराम मीणा, ब्रह्मानंद सिद्धार्थ वर्मा आदि मौजूद रहें.
बैकग्राउंड..लाखेरी स्थित सीनियर सैकण्डरी स्कूल में उपखंड अधिकारी युगांतर शर्मा के निर्देशन में योगाभ्यास किया गया. योगाभ्यास में लाखेरी कार्यालयो के अधिकारी, कर्मचारी, वार्ड पार्षद, बच्चे आदि मौजूद रहे. उपखंड अधिकारी युगांतर शर्मा ने कहा योग क्रिया नियमित करने से हम स्वस्थ रहते है,बीमारियां नही होती,योग प्राणायाम नियमित करने से पुरानी बीमारियो को जड़ से खत्म किया जा सकता है.
आयकर विभाग द्वारा हरियाली रिसोर्ट में अन्तर्राष्ट्रिय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया. योग गुरू जे.के.जैन, द्वारा सूर्य नमस्कार, पदमासन, कमलासन, भ्रामरी, अनुलोम-विलोम, पवनमुक्तासन, वज्रासन, हलासन, सर्वासन, नौकासन, भुजंगासन, मयूरासन इत्यादी योग प्रणायाम का अभ्यास करावाया गया. शिविर में अधिकारी व कर्मचारी तथा टैक्स बार के अधिकांश सदस्य उपस्थित रहे तथा योग का अभ्यास कर लाभ प्राप्त किया. आयकर अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार श्रृंगी व निरीक्षक गिरिराज सैनी द्वारा योग गुरू का माल्यार्पण कर स्वागत किया.
मानवता के लिए योग जरूरी
नेहरू युवा केंद्र द्वारा ग्रैंड परमेश्वरी होटल में योग शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सुनील यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि योग भारतीय संस्कृति की प्राचीन विद्या है जो मानव कल्याण के लिए सर्वोपरि है. योग शरीर में नई ऊर्जा और जीवन में शारीरिक, मानसिक संतुलन के लिए आवश्यक है. इस दौरान योग प्रशिक्षक शक्ति तोषनीवाल, दीपक गुर्जर, भूपेंद्र योग, सोनू सैनी, कनक महेश्वरी, जिला युवा अधिकारी कशिश जेठवानी, स्वयंसेविका संतोष रैगर, नितेश विधानी, शिवराज गोचर, लोकेश सैनी, ओम प्रकाश सैनी, धर्मराज यदुवंशी, विजय वर्मा, रघुवीर बैरवा, दीपक नरवाला, बालू लाल वैष्णव आदि मौजूद रहे. लंकागेट स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी मनीलता पचानौत व खेल प्रभारी बीरमदेव के सानिध्य में विभिन्न प्रकार के आसन व प्राणायाम किए.
कार्यक्रम के प्रारंभ में खेल प्रभारी बीरमदेव ने छात्राओं को योग के लाभ बताते हुए बताया कि योग व्यक्ति को न केवल शारीरिक अपितु मानसिक रूप से भी स्वस्थ रखता है. योग करने से शरीर का रक्त प्रवाह संतुलित तरीके से होता है. इससे शरीर के सभी अंग सही प्रकार से कार्य करते हैं. योग रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ सकारात्मक विचारों में वृद्धि के लिए लाभदायक है. इससे एकाग्रता व स्मरण रखने की क्षमता में अभिवृद्धि होती है. यह मोटापा कम करता है तथा विभिन्न प्रकार के रोग जैसी बीपी, थायराइड, अस्थमा, पाइल्स, साईटिका, हार्ट अटैक आदि बीमारियों से बचाता है.
गेट नं. 3 स्थित केन्द्रीय विद्यालय में भी विद्यार्थिओ द्वारा योगाभ्यास किया गया. कार्यक्रम संयोजक मीरा मीणा ने बताया की 7 दिन तक विद्यालय में योगाभ्यास किया जाएगा. जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों और शहरवासी भाग ले सकेंगे. प्राचार्य नासिर खान ने धन्यवाद ज्ञापित किया. इस दोरान किशन गोपाल मीणा, अमित कुमार तिवारी, मोनिका गुप्ता, मीरा, मीणा, मोहम्मद आलम, लिखमी चंद मीणा, रामराज नागर, बीएल मीणा, पूनम कपिल, मोनिका सिंह, अरविंद मीणा, रामसहाय, दर्पण राव, मनोज, गजेन्द्र, नेहा आदि मौजूद रहें.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राठौर तेली छात्रावास में एनके जैतवाल और राधेश्याम ने तेली समाज के लोगो को योगाभ्यास करवाया. डॉक्टर एनके जैतवाल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रस्ताव और योग की महत्वता पर प्रकाश डाला. इस दौरान छात्रावास अध्यक्ष चंद्रप्रकाश राठौर, उपाध्यक्ष एनके राठौर, मनीष राठौर, सचिव मुरली अजमेर, कोषाध्यक्ष रामकरण अजमेरा, संगठन मंत्री अंकुर राठौर, सह कोषाध्यक्ष सुनील राठौर, आयोजन मंत्री महावीर राठौर, सह संगठन मंत्री निखिल राठोर, क्रीडा मंत्री रमेश राठौर, मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम राठौर, नरसी राठौर आदि मौजूद रहें.