बूंदी के कुंभा स्टेडियम में आयोजित होगा कजली तीज महोत्सव, तैयारियों में जुटे लोग
Advertisement

बूंदी के कुंभा स्टेडियम में आयोजित होगा कजली तीज महोत्सव, तैयारियों में जुटे लोग

बूंदी शहर में नगर परिषद द्वारा कुंभा स्टेडियम में आयोजित कजली तीज महोत्सव आगामी 14 अगस्त से 15 दिवसीय मनाया जाएगा. 2 साल के कोरोना काल के बाद ऐतिहासिक कजली तीज मेले का इस बार विशेष आकर्षण रहेगा. 

बूंदी के कुंभा स्टेडियम में आयोजित होगा कजली तीज महोत्सव, तैयारियों में जुटे लोग

Bundi: राजस्थान के बूंदी शहर में नगर परिषद द्वारा कुंभा स्टेडियम में आयोजित कजली तीज महोत्सव आगामी 14 अगस्त से 15 दिवसीय मनाया जाएगा. 2 साल के कोरोना काल के बाद ऐतिहासिक कजली तीज मेले का इस बार विशेष आकर्षण रहेगा. मेले की सभी तैयारियों के लिए सभापति मधु नुवाल ने मेला आयोजन समिति गठित कर तैयारियां शुरू कर दी है. 

बूंदी राजघराने के इतिहास में दर्ज ऐतिहासिक कजली तीज मेला महोत्सव नगर परिषद 2 साल के कोरोनावायरस के बाद धूमधाम से आयोजन करने जा रहा है. इस मेले की तैयारियों के लिए नगर परिषद ने  मेला आयोजन कमेटी बनाकर समीक्षा कर ली है. 

सभापति और दूध वालों ने महिल आयोजन समिति के सदस्यों के साथ मेला स्थल का दौरा किया और उम्र स्टेडियम में आयोजित होने वाले 15 दिनों से पृथ्वी तीज महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी है.  

नगर परिषद की बदहाली के चलते यहां आरती की स्थिति सही नहीं है. इसके बावजूद कजली तीज मेला महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं, यहां 15 दिवसीय मेला आयोजन में हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचेंगे. इसके लिए पांच सदस्य संचालन दल बनाया गया है. वहीं, मेला समिति में सभापति मधु नुवाल, उपसभापति लटूर भाई, वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन, पार्षद प्रेम प्रकाश जांगिड़, मोनिका शेरगढ़िया, रामराज अजमेरा, वह अनवर हुसैन शामिल है. 

यह भी पढ़ेंः अजमेर का छात्र इंग्लैंड में लापता, समंदर किनारे घूमने गया था सुजल, मदद की गुहार

बूंदी शहर के कुंभा स्टेडियम में 15 दिवसीय होने वाले कजली तीज मेला महोत्सव का शुभारंभ 14 अगस्त को होगा. 14 और 15 अगस्त को शहर में तीज माता की सवारी निकलेगी. उसके साथ ही मेले का शुभारंभ हो जाएगा. मेले में रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, उन्हें जनसहयोग से कराए जाएंगे. इसके अलावा पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा भी इसमें सहयोग करेगा. 

Reporter- Sandeep Vyas

बूंदी​ की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक  करें

अन्य खबरें 

राष्ट्रपति अपना इस्तीफा किसको देते है, शपथ से लेकर सैलरी तक हर बड़ी बात जानिए

फॉरेन ट्रिप पर हुआ प्यार का अहसास, ब्लैंक कॉल्स से बनी बात, डिज़नी वंडरलैंड जैसी प्रिंसेस दीया कुमारी की लव स्टोरी

Trending news