Mehangai Rahat Camp: बून्दी जिले में 30 स्थायी एवं 12 चलित कैंप पर महंगाई से राहत का आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1665259

Mehangai Rahat Camp: बून्दी जिले में 30 स्थायी एवं 12 चलित कैंप पर महंगाई से राहत का आयोजन

बून्दी जिला कलेक्टर डॉक्टर रविंद्र गोस्वामी ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर मंहगाई राहत कैंप के बारे में जानकारी दी, उन्होंने बताया की योजनाओं का लाभ लेने हेतु महगांई राहत कैंप्स में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा. कैंप में  रजिस्ट्रेशन की प्रकिया बहुत आसान रखी गई है.

Mehangai Rahat Camp: बून्दी जिले में 30 स्थायी एवं 12 चलित कैंप पर महंगाई से राहत का आयोजन

 Bundi News: राज्य सरकार की मंशा अनुरूप जन कल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाने एवं आम जन को महगांई से राहत देने के लिए जिले में आज से महगांई राहत कैंप आयोजित किये जा रहे है. इन कैंप्स में राज्य सरकार द्वारा 10 योजनाओं के माध्यम से राजस्थान की आम जनता को राहत व छूट प्रदान की जा रही है. जिले में 30 स्थायी एवं 12 चलित कैंपो (मोबाइल कैंप यूनिट) का आयोजन किया जायेगा.

बून्दी जिला कलेक्टर डॉक्टर रविंद्र गोस्वामी ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर मंहगाई राहत कैंप के बारे में जानकारी दी, उन्होंने बताया की योजनाओं का लाभ लेने हेतु महगांई राहत कैंप्स में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा. किसी भी ग्राम पंचायत, वार्ड, शहरी निकाय, जिले का परिवार या लाभार्थी राज्य में किसी भी स्थान पर लगने वाले महगांई राहत शिविर में रजिस्ट्रेशन करवा सकता है. महगांई राहत शिविरों के साथ प्रशासन गांवों के संग एवं शहरों के संग अभियान आयोजित किये जाएंगे. कैंप में  रजिस्ट्रेशन की प्रकिया बहुत आसान रखी गई है.

योजनाओं का लाभ लेने हेतु किसी व्यक्ति को अपना जनाधार कार्ड एवं बिजली बिल में राहत के लिए अपने बिजली बिल की काॅपी लानी होगी. जिसमें के.नम्बर दर्ज होता है. केवल गैस सिलेण्डर योजना लाभ लेने हेतु अतिरिक्त रूप से गैस कनेक्शन नबंर एवं गैस एजेन्सी के नाम की जानकारी देनी होगी. शिविर के दौरान छाया, पानी, बिजली सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाऐं की जाएंगी.

अभियान के तहत 24 व 25 अप्रेल को ग्रामीण क्षेत्र हेतु उपखण्ड बूंदी में ग्राम पंचायत नमाना के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर, उपखंड तालेडा में ग्राम पंचायत अकतासा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ग्राम पंचायत बुधपुरा में राजीव गांधी सेवा केन्द्र, उपखंड केशवरायपाटन में को ग्राम पंचायत गुडली के राजीव गांधी सेवा केन्द्र, उपखंड लाखेरी में ग्राम पंचायत घाट का बराना के राजीव गांधी सेवा केन्द्र, उपखंड नैनवां में ग्राम पंचायत सीसोला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व ग्राम पंचायत भजनेरी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा उपखण्ड हिण्डोली में ग्राम पंचायत पेच की बावडी के राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं बडगांव पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कैंप आयोजित किये जायेंगे. 

ये भी पढ़ें- राजस्थान की जनता को 24 अप्रैल से मिलेगी महंगाई से राहत, लेकिन कैसे, पढ़ें पूरी खबर

इसी प्रकार 24 व 25 अप्रेल को शहरी क्षेत्र हेतु नगर परिषद बूंदी के वार्ड नं. 1,59 व 60 के लिए नवल सागर पार्क बालचंदपाडा, नगर पालिका केशवरायपाटन के वार्ड नं. 1 के लिये शिव मंदिर, नगरपालिका काप्रेन के वार्ड नं. 1 के लिए आश्रय स्थल रैन बेसरा में, नगर पालिका लाखेरी के वार्ड नंबर 1 व 2 के लिए कचहरी ब्रह्मपुरी में, नगर पालिका इन्द्रगढ़ के वार्ड नं 20 के लिए सामुदायिक भवन गढ़ पैलेस तथा नगरपालिका नैनवां में वार्ड नम्बर 12 के लिए नवीन नगरपालिका कार्यालय परिसर में कैंप आयोजित किये जायेंगे. अधिक से अधिक आमजन इन शिविरों मे पहुंचकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

Trending news