Rajasthan crime: बेटी को 8 लाख में बेचा तो आरोपियों ने ले जाकर किया गैंगरेप, छूट कर भागी तो मदद के नाम पर फिर हुआ बलात्कार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2413308

Rajasthan crime: बेटी को 8 लाख में बेचा तो आरोपियों ने ले जाकर किया गैंगरेप, छूट कर भागी तो मदद के नाम पर फिर हुआ बलात्कार

Rajasthan crime: बेटी को 8 लाख में बेचा तो आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया. जब बच्ची वहां से छूट कर भागी तो मदद के नाम पर फिर से उसके साथ कुकर्म किया गया. जानिए ये पूरा मामला क्या है?

symbolic picture

Rajasthan Crime: राजस्थान के बूंदी जिले से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. 14 साल की लड़की बूंदी पुलिस को बेहोशी की हालत में मिली. बच्ची से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि बच्ची को उसके पिता ने शादी के नाम पर 8 लाख रुपये में बेच दिया था. 

जिसके बाद आरोपियों ने बारी-बारी से बच्ची के साथ हैवानियत को अंजाम दिया. हालांकि बच्ची मौका पाकर आरोपियों की पकड़ से भाग छूटी..हद तो तब हो गई जब बच्ची भाग निकली और उसके बाद उसको जो लोग मिले उन्होंने भी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.

बताया जा रहा है कि बच्ची 6 महीनों तक इधर-उधर भटकी. इस दौरान उसके साथ कई लोगों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. बच्ची का कहना है कि शादी के नाम पर उसके पिता ने उसे 8 लाख रुपये में बेच दिया था.  बाल कल्याण समिति के हवाले फिलहाल मासूम को कर दिया गया है. साथ ही  बाल कल्याण समिति ने पुलिस से मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

क्या है पूरा मामला

2 दिन पहले 14 साल की एक लड़की लगभग बेहोश हालत में बूंदी जिले की सदर थाना पुलिस को मिली थी. बच्ची के कपड़े फटे हुए थे. पुलिस ने जिसके बाद लड़की को बाल कल्याण समिति के हवाले किया. लड़की को भरोसा देकर बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने पूछताछ की. साथ ही लड़की की दो दिन तक काउंसलिंग की गई. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो सका.

बच्ची ने बताया कि वह राजस्थान के बूंदी जिले में रहने वाली है. बच्ची का पिता शराबी था और उसके पिता ने 8 लाख रुपये की एवज में बच्ची का सौदा कर दिया था. बच्ची की जहां शादी की गई वहां उसके साथ एक के बाद एक कई लोगों ने दुष्कर्म किया.

लड़की अपनी जान बचाकर जैसे ही वहां से भागकर दूसरे गांव गई तो वहां भी लोगों ने मदद के नाम पर बच्ची के साथ कुकर्म किया. जैसे-तैसे बच्ची छिपते-छिपते अपने शहर पहुंची. पुलिस ने इसके बाद बच्ची को फुटपाथ पर देखा. बाल कल्याण समिति ने बच्ची की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करवाया है. साथ ही बच्ची का मेडिकल भी करवाया गया है. मामले की जांच में पुलिस की टीम जुट गई है.

ये भी पढ़िए

Vastu Tips: मात्र ये 2 वास्तु दोष करवाते हैं 'आमदनी अट्ठनी खर्चा रुपैया', जानिए सिर्फ 30 रुपये में कैसे करें इनको दूर
 

 

Trending news