Trending Photos
Bari Sadri: मेवाड़ शिरोमणि महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव को लेकर स्वराज 75 आयोजन समिति चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में मेरा रक्त महाराणा प्रताप के नाम रक्तदान कार्यक्रम हुआ. जिसके तहत डूंगला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित रक्तदान शिविर में 121 यूनिट रक्तदान किया गया.
आयोजित इस शिविर के संयोजक मदन जाट ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में डूंगला कस्बे सहित आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में रक्तदाता पहुंचे. रक्तदान शिविर के दौरान व पूर्व तैयारियों में क्षेत्रवासियों ने काफी सहयोग प्रदान किया. शिविर के दौरान धर्म जागरण जिला संयोजक चित्तौड़गढ़ शिरिष त्रिपाठी, आयाम प्रमुख सुरेंद्र सिंह, जागरण मंच जिला संयोजक श्रवण सोनी, जिला संपर्क प्रमुख मनोज कुमार साहू सहित जिले से भी पदाधिकारियों ने पहुंचकर रक्त दाताओं की हौसला अफजाई की.
ये भी पढ़ें- राम मंदिर के लिए बंसी पहाड़पुर का पत्थर मिलेगा जल्द, जानें क्यों?
प्रात करीब 9 बजे से आरंभ हुए शिविर में रक्त दाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कस्बे के इस चिकित्सालय में विगत एक माह में ही रक्तदान का यह तीसरा शिविर होने के बावजूद 121 युनिट रक्तदान हुआ. शिविर के दौरान मुकेश व्यास, डाडम चंद पुरोहित, गोपाल शर्मा, रमेश गुर्जर, वैभव शर्मा, कुलदीप लोहार, अनिल खंडेलवाल, जीवन सिंह गौड़, सरपंच ठाकुर सिंह रावत, पूर्व सरपंच आशीष शर्मा सहित कई कार्यकर्ताओं ने सहयोग प्रदान किया.
आयोजित शिविर का अवलोकन करते हुए बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष गौतम दक, पूर्व प्रधान मुकेश खटीक, पंचायत समिति सदस्य सुनील मेनारिया, पूर्व जिला परिषद सदस्य हनुमंत सिंह बोहेड़ा, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भूरकिया, मंगलवाड़ मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीलाल मेनारिया, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विजय सिंह सारंगदेवोत, उपाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा कटेरा, अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष उस्मान मंसूरी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर शिविर का अवलोकन किया एवं इस सामाजिक सरोकार के कार्य की प्रशंसा की. शिविर संयोजक मदन जाट ने सभी रक्तदाताओं व सहयोग कर्ताओं का आभार व्यक्त किया.
Report- Deepak Vyas