राजस्थान में बसपा को बड़ा झटका, बाबा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए लगी इस्तीफों की झड़ी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1350607

राजस्थान में बसपा को बड़ा झटका, बाबा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए लगी इस्तीफों की झड़ी

Chittorgarh: राजस्थान में बसपा को बड़ा झटका लगा है. प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कई जिला प्रभारियों ने इस्तीफ दे दिया.

राजस्थान में बसपा को बड़ा झटका, बाबा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए लगी इस्तीफों की झड़ी

Chittorgarh: बसपा जिला प्रभारी बालू नायक और जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल बैरवा, उपाध्यक्ष शंकरलाल, बिलड़ी कार्यकारिणी पदाधिकारियों में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. बसपा के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर और मुख्य प्रदेश प्रभारी राजस्थान को इस्तीफा सौंपा. नायक ने बताया कि वे संगठन में निष्ठा इमानदारी के साथ काम कर रहे हैं. लेकिन भगवान सिंह बाबा के नेतृत्व में बसपा राजस्थान में सरकार नहीं आ सकती. उनके पिछले चुनावी कार्यकाल में वोटों का प्रतिशत गिरा है. प्रदेश अध्यक्ष की निष्क्रियता और पार्टी कार्यकर्ताओं से दुर्व्यवहार के कारण पार्टी में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से तालमेल नहीं है. पदों से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए पार्टी में सुचारू रूप से बहुजन समाज पार्टी के हित में काम करते रहने की बात कही.

बहुजन समाज पार्टी राजस्थान प्रदेश की प्रदेश स्तरीय बैठक आज जयपुर स्थित कार्यालय में आयोजित की गई इस बैठक में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर आकाश आनंद और राज्यसभा सांसद और मुख्य प्रभारी राम गौतम उपस्थित रहे. राजस्थान से पहुंचे कई जिलों के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा के खिलाफ अपनी बात रखते हुए संपूर्ण जिला कार्यकारिणी ने इस्तीफे दे दिया.

इस्तीफा देने वालों में जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, भीलवाड़ा, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा कमेटी ने इस्तीफा सौंपा. और चित्तौड़ जिले से जिला प्रभारी बालूनायक जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल बैरवा, उपाध्यक्ष शंकरलाल बिलड़ी इत्यादि कार्यकर्ताओं ने अपना इस्तीफा सौंपा. कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर आकाश आनंद और मुख्य प्रभारी रामजी गौतम को अपना इस्तीफा सौंपा.

इस्तीफा सौंपते हुए प्रदेश बैठक में कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने राजस्थान प्रदेश की कमेटी के सीनियर कार्यकर्ताओं के खिलाफ मायावती को झूठे तथ्य बताकर कि यह लोग कांग्रेस से मिले हुए हैं. उन लोगों को पार्टी से बाहर निकला दिया और अब पार्टी के अंदर अपने हिसाब से मनमर्जी से काम कर रहा है. 3 सालों से पार्टी से निष्कासित रमेश कुमावत निंबाहेड़ा गलत हरकतों से पार्टी को डुबोने पर लगा हुआ है. चारों तरफ पूरे प्रदेश में भगवान सिंह बाबा और पार्टी से निष्कासित रमेश कुमावत निम्बाहेडा को लेकर कार्यकर्ता के मन में विरोध है और यह विरोध समय रहते अगर प्रसंज्ञान नहीं लिया तो आगे भी पूरे प्रदेश में जारी रहेगा.

Reporter- Deepak Vyas

जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें- Gold- Silver Price: सोना मंदा और चांदी कीमतों में आया जबरदस्त उछाल, जानिए आज का भाव

ये भी पढ़ें- दर्दनाक: पत्नी के प्राइवेट पार्ट में चाकुओं से हमला कर मार डाला, फिर आत्महत्या कर ली

Trending news