जयपुर को दहलाने की साजिश नाकाम, सीरियल ब्लास्ट की थी प्लानिंग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1139184

जयपुर को दहलाने की साजिश नाकाम, सीरियल ब्लास्ट की थी प्लानिंग

चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बुधवार को रतलाम (एमपी) के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनकी कार से बम बनाने की सामग्री, टाइमर, घड़ी के साथ भारी नकदी और करीब 8-10 किलो आरडीएक्स बरामद किया गया है. वहीं, उदयपुर और जयपुर एटीएस टीम भी देर शाम निम्बाहेड़ा पहुंची.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Nimbahera: चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बुधवार को रतलाम (एमपी) के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनकी कार से बम बनाने की सामग्री, टाइमर, घड़ी के साथ भारी नकदी और करीब 8-10 किलो आरडीएक्स बरामद किया गया है. वहीं, उदयपुर और जयपुर एटीएस टीम भी देर शाम निम्बाहेड़ा पहुंची. तीनों आरोपियों के किसी आतंकवादी संगठन से जुड़े होने का पुलिस और एटीएस को शक है.

इस मामले में राजस्थान पुलिस ने 4 अन्य लोगों को हिरासत में लिया है. 2 आरोपियों को पुलिस रतलाम से पकड़कर लायी है. 1 को टोंक से और 1 अन्य को जयपुर से हिरासत में लिया है. मामले से जूड़े करीब सभी आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है. कल जुबेर, अल्तमस और सरफुद्दीन उर्फ सेफुल्ला को गिरफ्तार किया था. सामग्री के सप्लायर के संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. मध्यप्रदेश एटीएस की टीम भी पूछताछ के लिए राजस्थान आयेगी. जयपुर एटीएस और उदयपुर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. मामले में डीजीपी एमएल लाठर ने कहा है कि पूरा मामला नेशनल सिक्योरिटी से जूड़ा है. पूरी जांच के बाद ही मामले में स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.  

यह भी पढ़ें: नहीं रहे गुर्जर आंदोलन के मुखिया कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार को नाकाबंदी के दौरान निंबाहेड़ा पुलिस ने कार से 3 संदिग्ध युवकों को पकड़ा. तलाशी में उनसे टाइमर सहित बम बनाने की सामग्री और 8 से 10 किलो आरडीएक्स मिला है. वहीं, उक्त मामले को लेकर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने जांच शुरू की. सामने आया कि तीनों आरोपियों के पास एमपी नंबर की कार थी. तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. 

जब्त की गई सामग्री -
1. दो पारदर्शी थैलियों में सिल्वर रंग का विस्फोटक पदार्थ कुल 6 किलोग्राम.
2. दो पारदर्शी थैलियों में स्लेटी दानेदार विस्फोट पदार्थ कुल 6 किलोग्राम कुल विस्फोटक पदार्थ 12 किलोग्राम.
3. तीन आरपेट घड़ी मय 3 ड्यूरासैल बैट्री 
4. तीन कनेक्टर मय वायर.
5. एक प्लास्टिक शीशी मे छः छोटे बल्ब और वायर 
6. एक बोलेरो कार वाहन संख्या MP-43-CA-7091

माना जा रहा है कि इनके निशाने पर राजधानी हो सकती थी. ये आरोपी जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की फिराक में थे. सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान एटीएस इस मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा करने वाली है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 3 युवक रतलाम की ओर एमपी नंबर कार से आ रहे थे. निम्बाहेड़ा पुलिस ने अफीम तस्करी का संदेह होने पर इस कार को रोका और तलाशी ली. तलाशी का दौरान पुलिस को कार से बम बनाने की सामग्री, टाइमर, घड़ी के साथ भारी नकदी मिली और करीब 8-10 किलो आरडीएक्स मिला. 

बड़ी मात्रा में बम सामग्री मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत राज्य की एटीएस सहित केंद्रीय एजेंसियों को सूचना पहुंचाई. जिसके बाद देर रात उदयपुर, जयपुर एटीएस टीम और कई बड़े अधिकारी निम्बाहेड़ा पहुंचे.

Report: Deepak Vyas

Trending news