Chittorgarh में प्यार चंद की संदिग्ध मौत पर उठे सवाल, सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे मुख्यालय
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1253237

Chittorgarh में प्यार चंद की संदिग्ध मौत पर उठे सवाल, सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे मुख्यालय

सोमवार को उपखंड मुख्यालय पर जमा हुए सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा जयनगर पंचायत के ग्रामीणों ने प्यार चंद की संदिग्ध मौत के मामले की जांच नए सिरे से किए जाने एवं परिजनों के बयान लेकर संदिग्ध लोगों के बारे में जांच कर उनसे पूछताछ करने को कहा. 

Chittorgarh में प्यार चंद की संदिग्ध मौत पर उठे सवाल.

Chittorgarh: उपखंड क्षेत्र बेगूं की ग्राम पंचायत जयनगर के बानोड़ा निवासी प्यार चंद सालवी कि विगत दिनों हुई संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस द्वारा अब तक मामले का पटाक्षेप नहीं किए जाने से पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने उपखंड मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि बीते 23 जून को अपने घर से लापता हुए प्यार चंद सालवी की संदिग्ध लाश पड़ोस के गुणता गांव के जंगल में लटकी पाई गई थी. इस मामले में ग्रामीणों और मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस के समक्ष प्यार चंद की हत्या कर शव को जंगल में लाकर लटका देने की आशंका व्यक्त की थी. 

इसी आशंका को लेकर मृतक के छोटे भाई ने पुलिस थाने पर एक रिपोर्ट देख कर अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की थी. जानकारी मिली है कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्यार चंद की मौत फांसी पर लटकने से होना सामने आया है, लेकिन यह कारण क्षेत्र के ग्रामीणों को रास नहीं आ रहा है. 

सोमवार को उपखंड मुख्यालय पर जमा हुए सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा जयनगर पंचायत के ग्रामीणों ने प्यार चंद की संदिग्ध मौत के मामले की जांच नए सिरे से किए जाने एवं परिजनों के बयान लेकर संदिग्ध लोगों के बारे में जांच कर उनसे पूछताछ करने को कहा. सभी प्रकार की जांच फिर से करवाए जाने की मांग की गई है. इस आशय का एक ज्ञापन ग्रामीणों द्वारा कार्यवाहक उपखंड अधिकारी तहसीलदार रामधन गुर्जर को सौंपा.

Reporter- Deepak Vyas

यह भी पढ़ें - लड़की की खातिर कलयुगी बेटे ने मां को नहर में दिया धक्का, खुद कबूल की वारदात

अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Trending news