Trending Photos
Chittorgarh news: घर-घर तुलसी अभियान का शुभारंभ चित्तौड़गढ़ पर्यावरण गतिविधि की प्रेरणा से एकल अभियान द्वारा चलाए जा रहे घर-घर तुलसी अभियान का शुभारंभ शनिवार को किया गया.
अभियान का शुभारंभ कलेक्ट्री चौराहा पर पर्यावरण गतिविधि के प्रांत संयोजक धर्मपाल गोयल, विभाग संयोजक भेरूलाल भाई एकल अभियान के जिला अभियान के मुख्य लक्ष्मण शर्मा विश्व हिंदू परिषद गौ सेवा के गोपाल दादीच एवं बजरंग दल जिलाध्यक्ष मुकेश नाहटा नगर संयोजक सतीश सोनी मंडल संयोजक भगवान भोई द्वारा वैदिक मंत्र उपचार एवं दीप धूप द्वारा तुलसी पूजन कर कर किया गया.
पर्यावरण गतिविधि के प्रांत संयोजक सुनील अग्रवाल ने बताया कि इसके उपरांत उपस्थित कार्यकर्ताओं ने वहां से गुजर रहे आमजन को तुलसी का पौधा निशुल्क भेंट किया. जिसको लेकर आम लोगों में उत्साह रहा तथा उत्साह एवं श्रद्धा के साथ तुलसी जी को अपने घर ले गए. सामाजिक सौहार्द के यदि इस दौरान देखने को मिले जब मुस्लिम बंधुओं ने भी तुलसी अपने घर ले जाने में रुचि दिखाई वहीं तुलसी वितरण अभियान के बारे में बताते हुए धर्मपाल गोयल पर्यावरण प्रेमी गोविंद सोनी ने बताया कि अभी कोरोना की दस्तक जैसा माहौल पूरे देश भर में बन रहा है.
इसमें तुलसी एक शक्तिशाली और रोग प्रतिरोधक के रूप में उपयोग में ली जाने वाली पारंपरिक दवा है. इस मौसम की जितने भी मौसमी बीमारियां जैसे सर्दी खांसी जुकाम स्वास दाद खाज खुजली सहित कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी में भी तुलसी का प्रयोग लाभप्रद होता है. ऐसा हमारे ग्रंथों में लिखा है. वहीं आध्यात्मिक रूप से यह पौधा भगवान विष्णु को अति प्रिय है. हिंदू घरों में तुलसी की पूजा होती है तथा ऐसी मान्यता है कि जहां तुलसी का पौधा रहता है, वहां सुख समृद्धि धन एवं पॉजिटिव ऊर्जा रहती है जिससे आदमी स्वस्थ रहता है तथा स्वस्थ प्राणवायु भी मिलती है. संस्थान के कार्यकर्ताओं को फोन कर कर निशुल्क तुलसी और गिलोय के पौधे भी प्राप्त किए जा सकते हैं इस दौरान भगवती लाल भील कन्हैया लाल धाकड़ प्रह्लाद प्रजापत आदि उपस्थित रहे.(Reporter: Deepak vyas)
खबरें और भी हैं...
भगवान से शादी करने वाली पूजा सिंह खेत में खुलेआम चला रही बंदूक, आप भी देखें वीडियो