Chittorgarh News: राणा प्रताप सागर बांध के दो गेट खोले गए, 68 हजार क्यूसेक पानी की निकासी जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2452338

Chittorgarh News: राणा प्रताप सागर बांध के दो गेट खोले गए, 68 हजार क्यूसेक पानी की निकासी जारी

Chittorgarh News: मध्य प्रदेश में हुई जोरदार बारिश का असर राजस्थान के बांधों पर पड़ता नज़र आ रहा है. मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बरसात से प्रदेश के बड़े बांधों में शुमार चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में स्थित राणा प्रताप सागर बांध मानसून की विदाई से पहले लबालब हो गया.

Chittorgarh News: राणा प्रताप सागर बांध के दो गेट खोले गए, 68 हजार क्यूसेक पानी की निकासी जारी

Chittorgarh News: मध्य प्रदेश में हुई जोरदार बारिश का असर राजस्थान के बांधों पर पड़ता नज़र आ रहा है. मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बरसात से प्रदेश के बड़े बांधों में शुमार चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में स्थित राणा प्रताप सागर बांध मानसून की विदाई से पहले लबालब हो गया.

चंबल नदी घाटी परियोजना में कतारबद्ध स्थित दूसरे बांध, राणा प्रताप सागर बांध की क्षमता की बात की जाए तो 1157.50 फीट क्षमता वाले इस बांध में पानी की जोरदार आवक होने के बाद ये बांध अपनी पूर्ण भराव क्षमता के नजदीक पहुंच गया, जिसके बाद आज बांध के दो बड़े गेट खोलकर 68 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है.

मध्यप्रदेश के इंदौर और उज्जैन में हुई अच्छी बरसात के कारण राणा प्रताप सागर बांध के ठीक पहले स्थित गांधी सागर बांध में पानी की बंपर आवक हुई. इस कारण गांधी सागर बांध के तीन गेट खोलकर 60 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है.

गांधी सागर बांध के गेटों से छोड़ा गया ये पानी राणा प्रताप सागर बांध के कैचमेंट यानी भराव क्षेत्र में ही पहुंचता है. इस वजह से राणा प्रताप सागर बांध पानी से लबालब हो गया और अब राणा प्रताप सागर बांध के दो गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है.

राणा प्रताप सागर बांध के गेट खोलने से पहले प्रशासन ने बांध से सटे निचले इलाकों में मुनियादी करवाई और लोगों को डूब क्षेत्र से दूर रहने की हिदायत दी गई, जिसके बाद भी लगातार सायरन बजा कर लोगों को आगाह किया गया गया. बांध के छोर पर स्थित स्काडा सिस्टम से बटन दबा कर बांध के गेट खोले गए. 

वहीं राणा प्रताप सागर बांध से छोड़े जा रहे पानी की बात करें तो ये पानी चंबल घाटी परियोजना में क्रमोतर स्थित तीसरे बांध जवाहर सागर और चौथे बांध कोटा बैराज में पहुंच रहा ह. इस वजह से इन दोनों बांधों के गेट भी खोलकर लगातार भी पानी की निकासी की जा रही है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news