रिश्वत की सजा थप्पड़! सांसद CP जोशी ने आव देखा ना ताव, कानून हाथ में लेकर श्रमिक को जड़ा थप्पड़
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1423938

रिश्वत की सजा थप्पड़! सांसद CP जोशी ने आव देखा ना ताव, कानून हाथ में लेकर श्रमिक को जड़ा थप्पड़

CP Joshi Viral Video : रिश्वत की सजा थप्पड़ देने का मामला प्रतापगढ़ से सामने आया है. जहां सांसद सी पी जोशी ने आव देखा ना ताव और कानून हाथ में लेकर श्रमिक को थप्पड़ जड़ दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रिश्वत की सजा थप्पड़! सांसद CP जोशी ने आव देखा ना ताव, कानून हाथ में लेकर श्रमिक को जड़ा थप्पड़

CP Joshi Viral Video : प्रतापगढ़ जिले के नारकोटिक्स विभाग में अफीम लाइसेंस वितरण के दौरान किसानों से नामांतरण व लाइसेंस वितरण में अवैध वसूली की शिकायत पर चित्तौडगढ़ सांसद सी पी जोशी मंगलवार शाम को प्रतापगढ़ खंड प्रथम कार्यालय में पहुंचे. जहां किसानों व मुखियाओं से अवैध वसूली की शिकायत पर सांसद सीपी जोशी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को लताड़ लगाई. इस दौरान वहां तैनात दैनिक श्रमिक की शिकायत मिलने पर सांसद ने उसे बुलाकर थप्पड़ जड़ दिया.

आप ने खोला मोर्चा

सरकारी कर्मचारी को पुलिस प्रशासन की मोजुदगी में थप्पड़ जड़ने का वीडियो भी वायरल हो रहा है तो वहीं मामले पर पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी के चित्तौड़गढ़ जिला कोर्डिनेटर ने भाजपा सरकार आरोप लगाते हुए बयान जारी कर दिया है जिससे राजनितिक गलियारों में हलचल पैदा हो गई है, मामले पर अभियंता अनिल सुखवाल ने कहा कि अफीम विभाग केन्द्र सरकार के अधीनस्थ विभाग है जिसमें भाजपा नेताओं ने मुखियाओं और अधिकारियों के साथ दलालों को किसानों के पीछे लगा रखा हैं और जब अफीम किसानों ने चोरी रंगे हाथों पकड़ ली तो भाजपा सांसद थप्पड़ मार कर भ्रष्टाचार से बेखबर होने और निर्दोष होने का दिखावा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अफीम विभाग में फेला भ्रष्टाचार भाजपा की ही देन है. मोरवी पुल की दुर्घटना में मरे लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए अभियंता अनिल सुखवाल ने कहा कि मोरवी पुल की मरम्मत घड़ी बनाने वाली अनुभवहीन कम्पनी से भाजपा सरकार ने ही जानबूझकर करवाईं और जब दुर्घटना हो गई तो स्पष्ट कार्रवाई और जिम्मेदारी लेने की बजाय नामजद एफआईआर भी दर्ज नहीं करवाकर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का स्पष्ट सबूत दे रही है.

 

कानून हाथ में लेकर जड़ा थप्पड़

उधर सांसद जोशी के कर्मचारी को थप्पड़ मारने की वायरल हो रही विडियो पर बात करें तो इस वायरल हो रही विडियो में सांसद जोशी भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने की बात कहते हुए नाराजगी जता रहे हैं. विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी वहां मौजूद थे. किसानों ने बताया कि यहां रखे गए दैनिक श्रमिक की ओर से रुपए मांगे जा रहे हैं. इस पर सांसद ने उनमें से एक श्रमिक को बुलवाया और नामांतरण और लाइसेंस जारी करने की एवज में रुपए मांगने की शिकायत के बारे में पूछा. इस पर श्रमिक ने पांच हजार रुपए लेने की बात कही. वहीं पीछे से अफीम किसानों ने 15 हजार और इससे ज्यादा भी रुपए लेने का आरोप लगाया. इस पर गुस्साए सांसद ने आव देखा ना ताव और कानून हाथ में लेकर श्रमिक को थप्पड़ ही जड़ दिया.

इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी. सांसद जोशी से बात करने का प्रयास किया लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया. वहीं इस संबंध में मौजूद किसानों ने बताया कि गत कई दिनों से विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायतें बार बार सांसद को की जा रही थी. इस पर सांसद सीपी जोशी मंगलवार शाम को विभागीय कार्यालय पहुंचे. जहां हकीकत सामने आई. इस पर वित्त मंत्रालय को इस संबंध में विभाग के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा है.

रिश्वत की बात पर फूटा बीजेपी सांसद सीपी जोशी का गुस्सा
चित्तौड़गढ़ से बीजेपी सांसद सीपी जोशी का एक सरकारी कर्मचारी को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सांसद जोशी ने नारकोटिक्स कर्मी द्वारा कथित वसूली को लेकर एक सरकारी कर्मचारी से पहले बात शुरू की और एकाएक उस सरकारी कर्मचारी को कानून हाथ में लेकर तमाचा ही जड़ दिया. इस दौरान कई पुलिस और प्रशासनिक कर्मचारी-अधिकारी भी मौजूद होकर एक टक देखते रहे. ये पूरा मामला प्रतापगढ़ का बताया जा रहा है.

यह भी पढे़ं- 

हनुमान बेनीवाल के लिए गांव-गांव जाकर वोट मांग रही किन्नर सुशीला, वीडियो वायरल

अलवर: लड़के के ताऊ ने मांगे 11 लाख और 11 सोने की अंगूठी, दुल्हन बोली- तू जा रे

Trending news