बेगूं श्मशान स्थल के लोह गडर के टुकड़े उडा ले गए चोर, दाह संस्कार के लिए बनाए गए थे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1340802

बेगूं श्मशान स्थल के लोह गडर के टुकड़े उडा ले गए चोर, दाह संस्कार के लिए बनाए गए थे

चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं में नशा प्रवृत्ति में लिप्त लोग अब श्मशान स्थल को भी नहीं बख्श रहे हैं. चोर-उचक्के, बेगूं नगर के प्रतापपुरा रोड़ स्थित हिंदू ओदी श्मशान स्थल के अलग-अलग स्थानों पर शव का दाह संस्कार किए जाने के लिए बनाए गए फाउंडेशन से लोह गडर के टुकड़े निकाल कर लगातार चोरी कर रहे हैं.

बेगूं  श्मशान स्थल  के लोह गडर के टुकड़े उडा ले गए चोर, दाह संस्कार के लिए बनाए गए थे

BegunNews: चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं में नशा प्रवृत्ति में लिप्त लोग अब श्मशान स्थल को भी नहीं बख्श रहे हैं. चोर-उचक्के, बेगूं नगर के प्रतापपुरा रोड़ स्थित हिंदू ओदी श्मशान स्थल के अलग-अलग स्थानों पर शव का दाह संस्कार किए जाने के लिए बनाए गए फाउंडेशन से लोह गडर के टुकड़े निकाल कर लगातार चोरी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें - सचिन पायलट के बर्थडे पर, बीजेपी ने ली चुटकी, कहा- बर्थडे पर बधाई दी या नहीं होगी लिस्टिंग

बताया गया है कि नशा प्रवृत्ति में लिप्त लोग अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए हिंदू ओदी श्मशान स्थल से अब तक चोर 4 से 5 क्विंटल लोहा चुरा कर ले जा चुके हैं, लेकिन अभी तक कमेटी के के जरिए  पुलिस थाने पर इस घटना की रिपोर्ट दर्ज तक नहीं करवाई गई है.

 गौरतलब है कि श्मशान स्थल पर सभी आवश्यक कार्य जन सहयोग से किए जाते है. लोग श्मशान में आवश्यक सुविधाओं के लिए सहयोग राशि देते हैं लेकिन. समाज कंटक मोक्ष धाम जैसे स्थानों को भी नहीं छोड़ कर समाज के लिए एक नई परेशानी खड़ी कर रहे हैं.
Reporter: Deepak vyas

चित्तौड़गढ़ की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

NEET UG Result 2022 : आज जारी हो सकता है नीट रिजल्ट, neet.nta.nic.in ऐसे चेक करें रिजल्ट

Rajasthan Weather Update: मानसून की बेरुखी बरकरार, गर्मी कर रही सबको परेशान

Income Tax Raid : मिड डे मील घोटाले में, अशोक गहलोत के मंत्री राजेंद्र यादव पर एक्शन, 53 ठिकानों पर छापेमारी

Trending news